गूगल ने हाल ही में WhatsApp की ही तरह का स्मार्ट मेसेजिंग एप Allo ऐंड्रॉड और आई-फ़ोन के लिए बाज़ार में उतारा है। समाइस मेसेजिंग एप के माध्यम से न केवल आप अपने मित्रों के साथ चैट और फ़ोटो, विडीओ इत्यादि का आदान प्रदान कर सकते हो बल्कि इसमें गूगल असिस्टेंट सहित कई ऐसे स्मार्ट फ़ीचर है, जो इसे WhatsApp से अलग और बेहतर बनाते है।
गूगल Allo का Suggested Reply (सुझाया गया ज़वाब) फ़ीचर
Allo का ऐसा ही एक स्मार्ट फ़ीचर है Suggested Reply या Smart Reply, जिसमें चैट करते समय यह ज़रूरी नहीं कि आप सामने वाले के किसी भी संदेश या प्रश्न का उत्तर देते समय टाइप करें।
गूगल आपके सामने कुछ उत्तर सुझाव के रूप में रखेगा और आप सिर्फ़ उन पर क्लिक करके ही उचित जवाब चुन कर उसे भेज सकते है।
इस प्रकार के Suggested Reply का प्रयोग कर आप अपने संवाद को और भी आसान और तीव्र बना सकते है।
Allo एप में जल्द हिंदी में भी जवाब देने के लिए मिलेंगे सुझाव
फ़िलहाल Suggested Reply का ये फ़ीचर सिर्फ़ अंग्रेज़ी भाषा में ही उपलब्ध है, लेकिन इस गूगल ब्लॉग पोस्ट के अनुसार जल्द ही ये फ़ीचर हिंदी में भी उपलब्ध होगा।
यानी यदि आप गूगल Allo पर किसी के साथ हिंदी में संवाद कर रहे हो तो स्मार्ट रिप्लाई के रूप में हिंदी में भी उत्तर देने के लिए सुझाव मिलने लगेंगे।