how to Find that who blocked you in whatsapp lets see
जैसे की आप सभी जानते है कि व्हाट्सएप्प सबसे पॉपुलर मेसेँजर है। व्हाट्सएप्प वर्जन हर महीने अपडेट होता रहता है..और हर बार कुछ न कुछ हर अपडेट मे नये फीचर जोड़े जाते है तो सवाल ये उठता है कि नये-नये अपडेट के बावजूद भी क्या हम पता लगा सकते है की हमे व्हाट्सएप्प पर किसने ब्लॉक किया है?
इसका जवाब है- “हाँ”….बिल्कुल हम पता कर सकते है कि किसने हमको ब्लॉक किया है और किसने नही… आज हम आपको कुछ ऐसे ट्रिक्स बतायेंगे जिससे आप पता कर सकते है कि आपको किसने ब्लॉक किया है।
व्हाट्सएप्प पर किसने किया है आपको ब्लॉक ऐसे करे पता:
1. Last seen और ऑनलाइन स्टेटस देखे
अगर आपको लगता है कि किसी ने आपको ब्लॉक कर रखा है तो आप उनके नाम पर क्लिक करे जस्ट उनके नाम के नीचे last seen या online दिखाई दें तो उन्होने आपको ब्लॉक नही किया है और अगर ना दिखाई दें तो शायद आप ब्लॉक हो सकते है।
2. प्रोफाइल फोटो और स्टेटस देखे
अगर उनके प्रोफाइल मे फोटो और स्टेटस न दिखाई दें रही हो तो उन्होने आपको ब्लॉक कर रखा है…..या फ़िर आपका दोस्त व्हाट्सएप्प मे न्यू यूज़र है और उसने प्रोफाइल मे कोई भी फोटो या स्टेटस ना डाला हो तो वो बात अलग है।
3. डबल ब्लू टिक मार्क देखे
सभी व्हाट्सएप्प यूज़र जानते है कि जब भी हम किसी को भी मेसेज भेजते है तो अगर आपका मेसेज डिलीवर हो जाता है तब वह डबल ग्रे टिक दिखाई देता है और जब हमारा फ्रेंड वह मेसेज पढ़ लेता है तब वो टिक ब्लू कलर मे बदल जाता है… आप इसी से पता लगा सकते हो कि आप ब्लॉक हो या नही….. आप उनको मेसेज भेजो और देखो की उस मेसेज को भेजने मे आपको कितने टिक दिखाई देते है..अगर आपको डबल ग्रे या ब्लू टिक दिखाई दें तब तो ठीक है….और अगर आपको सिंगल ग्रे टिक दिखाई दें तो आप ब्लॉक्ड हो
नोट :- अगर आपके फ्रेंड के मोबाइल मे नेटवर्क मे कोई परेशानी हो तो डबल टिक दिखाई नही देती
4. वॉइस कॉल टेस्ट करे
आप अपने फ्रेंड को कॉल करे अगर आपको वो ब्लॉक नही किया है तो आपके कॉल का जवाब देगा अगर आप ब्लॉक्ड हो तो जब आप उनको कॉल करेंगे तो रिंग सुनाई देगी लेकिन कॉल कनेक्ट नही होगी।
नोट:- अगर आपका फ्रेंड जान बूझकर कॉल नही उठारा तो अलग बात है हम आपको आखिरी स्टेप बतायेंगे जिससे आप कन्फर्म हो जायेंगे कि आप ब्लॉक्ड हो या नही।
5. ग्रूप एड टेस्ट
आप इस स्टेप से कन्फर्म हो जायेंगे कि आप ब्लॉक हो या नही….सबसे पहले आप एक नया ग्रूप बनाये और आपके फ्रेंड को एड करे… अगर आप उनको एड नही कर पा रहे है और आपके स्क्रीन मे “Couldn’t add या Failed to add ” दिखा रहा है तो इससे आप कन्फर्म हो जाओगे कि आपके फ्रेंड ने आपको ब्लॉक कर दिया है।
तो दोस्तो इन तरीकों से आप ये पता कर सकते है कि आपको किसने ब्लॉक किया है और किसने नही….आशा करता हूँ कि आपको ये पोस्ट पसंद आयी होगी
धन्यवाद