अमेरिकी कंपनी ऐपल ने बुधवार रात आइफोन-7 और 7 प्लस लॉन्च कर दिए। कंपनी ने पहली बार फोन को डस्ट और वाटरप्रूफ बनाया है। ये फोन पांच रंगों में उपलब्ध हैं।
एप्पल ने इस बार 16 जीबी के मॉडल को अलविदा कह दिया है और नए फोन को 32 जीबी, 128 जीबी और 256 जीबी के वैरिएंट में लांच किया हैं।
आईफोन -7 प्लस फोन में 12 मेगापिक्सल के 2 बैक कैमरे हैं। इससे बेहतर फोटो खींचे जा सकेंगे। वहीं फ्रंट कैमरा 5 से बढ़ाकर 7 मेगापिक्सल का किया गया है। आइफोन7 की कीमत 43 हजार रुपए (649 डॉलर) से शुरू होगी।
आइफोन 7 और 7प्लस के फीचर्स
नया प्रोसेसर- फोन में ए10 नया प्रोसेसर है। ये ए9 से 40 फीसदी तेज है।
हेडफोन जैक- 3.5 एमएम का हैडफोन जैक अब नहीं रहा। अब आप लाइटिंग कैबल से ऑडियो सुन सकेंगे। लाइटनिंग हेडफोन बॉक्स में ही मिलेंगे। एक एडॉप्टर भी रहेगा जिसके मदद से आप इसे 3.5 एमएम में बदल सकेंगे।
होम बटन- नया होम बटन अंगुली के दबाव से अलग-अलग फंक्शन के तौर पर काम करेगा। और आप इससे फिंगरप्रिंट स्कैन भी कर सकेंगे जो पहले से और भी तेज़ हो गया है।
डिस्प्ले- रेटिना एचडी, 25 फीसदी बेहतर हुआ है।आईफोन 7 में 4.7 इंच HD और 7प्लस में 5.5 इंच फुल HD डिस्प्ले दिया गया है।
स्पीकर- 2 स्टीरियो स्पीकर हैं।
कैमरा- 12 मेगापिक्सल के 2 बैक कैमरों में एक 28 एमएम का लैंस है। दूसरे में टेलीफोटो 56 एमएम का लैंस है।
क्वाड एलईडी फ्लैश – ज्यादा बेहतर फोटो आएंगे। इसकी मदद से काम रोशनी वाली जगहों पर भी अच्छी तस्वीरें ले सकेंगे।
इस लांच इवेंट पर आईफोन के नए कलर को लेकर लोगों में खास उत्साह था, इसका नाम जेट ब्लैक है और यह 32जीबी वैरिएंट्स के साथ उपलब्ध नहीं है, इसके लिए आपको काम से कम 128जीबी का फोन लेना होगा।
भारत में इसकी लॉन्चिंग 7 अक्टूबर से शुरू होगी और हमारा अनुमान है कि सबसे सस्ता आईफोन 7 32जीबी की शुरुआत ₹45000 से होगी।