आज आप ऑनलाइन पैसे कमाने के एक और तरीक़े के बारे में जानेंगे जिसमें ना आपको वेबसाइट बनाने की आवश्यकता होगी ना ही किसी अन्य प्रकार के विशेष हुनर की।
ऑनलाइन बहुत सारे लेख पढ़ना और विडीओ देखना तो वैसे ही हम सब करते ही है और जब कोई लिंक या विडीओ हमें पसंद आता है, तो उसे हम अपने फ़ेसबूक, गूगल प्लस, whatsapp इत्यादि पर शेयर भी करते ही है।
बस आप जो कुछ भी अब तक ऑनलाइन करते रहे है, वहीं अब आपके लिए पैसे कमाने का ज़रिया भी बन सकता है।
ऑनलाइन लिंक शेयर करके पैसे कमाने का तरीक़ा
आइए स्टेप बाई स्टेप प्रॉसेस से जानते है कि इस लिंक शेयर करके पैसे कैसे कमाते है:
1. इस वेबसाइट पर जाकर अपना लॉगिन बनायें:
2. यहाँ ऊपर Join पर क्लिक करके इस साइट पर अपना अकाउंट बनायें
3. यहाँ अपना ईमेल, पासवर्ड चुन कर अपना अकाउंट बनायें
4. फिर अपने ईमेल और पासवर्ड से यहाँ लॉगिन करें
5. अब आप “हिंदी इंटरनेट” की वेबसाइट पर अपने पसंद के लेख चुने और उनका यूआरएल कॉपी करें:
6. फिर shorte.st की साइट पर जाएँ और लिंक को निम्न बॉक्स में कॉपी-पेस्ट करके SHORTEN बटन पर क्लिक करें
7. अब शार्ट हुए लिंक को COPY बटन पर क्लिक करके कॉपी करें
8. अब आप इस शार्ट किये हुए लिंक को अपने फेसबुक प्रोफाइल, फेसबुक ग्रुप, फेसबुक कमेंट, फेसबुक पेज, गूगल प्लस, व्हाट्सएप्प सहित किसी भी ऑनलाइन स्थान पर शेयर कर सकते है,
और जब भी कोई आपके इस लिंक पर क्लिक करके “हिंदी इंटरनेट” के इस लेख को पढ़ेगा तो आपके खाते में पसे जुड़ते जाएंगे, जिस आप निम्न लिंक पर statistics par जाकर चेक करते रह सकते है
फिर इन्तजार किस बात का है, शेयर करो अपने पसंद के लिंक और ऑनलाइन कमाई का एक और रास्ता खोलो:
अभी निम्न लिंक पर क्लिक करके shorte.st की वेबसाइट पर अपना अकाउंट बनायें:
आपकी इस प्रविष्टि् के लिंक की चर्चा कल शनिवार (10-09-2016) को "शाब्दिक हिंसा मत करो " (चर्चा अंक-2461) पर भी होगी।
—
चर्चा मंच पर पूरी पोस्ट नहीं दी जाती है बल्कि आपकी पोस्ट का लिंक या लिंक के साथ पोस्ट का महत्वपूर्ण अंश दिया जाता है।
जिससे कि पाठक उत्सुकता के साथ आपके ब्लॉग पर आपकी पूरी पोस्ट पढ़ने के लिए जाये।
—
हार्दिक शुभकामनाओं के साथ
सादर…!
डॉ.रूपचन्द्र शास्त्री 'मयंक'
धन्यवाद शास्त्री जी
sir apna blog kaise banate h