“डू नोट डिस्टरब” ऐसे चालू करें, और मार्केटिंग SMS और कॉल से छुटकारा पाएँ

mobile number do not disturb activate kaise karen
यदि आपके मोबाइल नम्बर पर “डू नोट डिस्टरब” ऐक्टिवेटेड नहीं होगा, आपको रोज़ बहुत सारे SMS संदेश और मार्केटिंग कॉल आते रहेंगे, लेकिन आप इन अनचाहे संदेश और कॉल से छुटकारा पा सकते है।

 

इसके लिए आपको आपना मोबाइल नम्बर “डू नोट डिस्टरब” लिस्ट में शामिल करवाना होगा।आइए जानते है कैसे हम अपना मोबाइल “Do not Desturb” लिस्ट में जुड़वा कर मार्केटिंग संदेश और कॉल इत्यादि से बच सकते है।

अपना मोबाइल नम्बर को “डू नोट डिस्टरब” में जोड़ने की प्रक्रिया

अपने मोबाइल को “डू नोट डिस्टरब” में शामिल करवाने की प्रक्रिया बहुत ही आसान है।
1. अपने मोबाइल के संदेश में जाकर, नया संदेश लिखें
2. नए संदेश में START 0 लिखें और इसे 1909 पर भेज दें
3. इसके बाद आपको निम्न प्रकार का कॉन्फ़र्मेशन संदेश आएगा, जिसका मतलब है आपका “डू नोट डिस्टरब” का आग्रह स्वीकार कर लिया गया है और जल्द ही आपके मोबाइल पर ये ऐक्टिवेट हो जाएगा।
आशा है, आपको ये जानकारी उपयोगी लगी होगी, हमें कॉमेंट से ज़रूर बताएँ और अपने सोशल नेट्वर्क में शेयर करें, धन्यवाद।

5 Replies to ““डू नोट डिस्टरब” ऐसे चालू करें, और मार्केटिंग SMS और कॉल से छुटकारा पाएँ

  1. आपकी इस प्रविष्टि् के लिंक की चर्चा कल शनिवार (03-09-2016) को "बचपन की गलियाँ" (चर्चा अंक-2454) पर भी होगी।

    सूचना देने का उद्देश्य है कि यदि किसी रचनाकार की प्रविष्टि का लिंक किसी स्थान पर लगाया जाये तो उसकी सूचना देना व्यवस्थापक का नैतिक कर्तव्य होता है।

    चर्चा मंच पर पूरी पोस्ट नहीं दी जाती है बल्कि आपकी पोस्ट का लिंक या लिंक के साथ पोस्ट का महत्वपूर्ण अंश दिया जाता है।
    जिससे कि पाठक उत्सुकता के साथ आपके ब्लॉग पर आपकी पूरी पोस्ट पढ़ने के लिए जाये।

    हार्दिक शुभकामनाओं के साथ
    सादर…!
    डॉ.रूपचन्द्र शास्त्री 'मयंक'

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.