आप सबको शायद पता ही होगा टेक जायंट लेनोवो ने मोटोरोला कंपनी को एक साल पहले खरीद लिया था, लेकिन आज भी मोटोरोला के फ़ोन मोटो के नाम से ही आतें हैं। कल रात 10 बजे अमेज़न इंडिया पर लेनोवो ने अपना मीड रेंज का किफायती और दमदार फ़ोन मोटो जी प्ले (फोर्थ जनरेशन)लांच कर दिया है।
मोटो जी प्ले में आपको 5 इंच की स्क्रीन जिसका रेसोलुशन 720पी है। 2जीबी रैम के इस फ़ोन में आपको स्नैपड्रैगन 410 का क्वाडकोर प्रोसेसर और एड्रेनो 360 जीपीयू मिलता है। फ़ोन का ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्राइड मार्शमैलौ 6.0 पर आधारित है।
यह फ़ोन VOLTE इनेबल है और इसमें आपको 2800MAH की बैटरी मिलती है। कैमरे की बात करें तो पीछे 8MP कैमरा जिसमे ड्यूल एलईडी फ्लैश है और सेल्फी के लिए 5MP कैमरा है। फ़ोन में 16जीबी की स्टोरेज है जिसे आप 128जीबी माइक्रो SD का कार्ड लगा के और बढ़ा सकतें हैं। यह फ़ोन अमेज़न पर दो कलर वैरिएंट में उपलब्ध है, ब्लैक और वाइट जिसे आप मात्रा ₹8999 में खरीद सकतें हैं।