एप्पल ने प्राथमिक चरण के लिए चुने हुए देशों में कल आईफोन 7 और आईफोन 7 प्लस की बिक्री शुरू कर दी और उपभोक्ताओं में इसे लेकर काफी उत्साह भी दिखा। लेकिन, आईफोन के नए मॉडल्स के लिए एप्पल स्टोर के बाहार लगने वाली इन लाइनों में इस बार ग्राहकों की संख्या थोड़ी कम दिखाई दी।
एप्पल हर बार की तरह इस बार भी अपने पुराने मॉडल्स के दामों में कटौती कर चुका है। इस कटौती की घोषणा कंपनी ने कल खुद की। इसके अनुसार आईफोन 6एस 128जीबी संस्करण की कीमत अब 82,000 रुपए के बजाय 60,000 रुपए होगी यानी 22000 रुपए की कटौती की गई है।
इसी तरह 6एस प्लस 128जीबी की कीमत भी 22,000 रुपए घटाकर 70,000 रुपए की गई है। आईफोन एसई के 64जीबी संस्करण की कीमत 49,000 रुपए से घटाकर 44,000 की गई है। आईफोन 5SE इस साल मार्च में आया था।
पहले एप्पल भारतीय बाजार पर ज्यादा ध्यान नहीं देता था, लेकिन बढ़ते इंटरनेट यूज़र्स ने एप्पल का ध्यान यह खिंच लाया है और इसीलिए एप्पल के CEO टीम कुक ने भी कहा कि भारत उनके लिए एक महत्वपूर्ण बाजार है। आपको बता दें कि टीम कुक ने मुकेश अंबानी से भी भारत आकर मुलाकात की थी।