जानें फेसबुक पर कैसे डालें अपनी 360 डिग्री एंगल व्यू वाली तस्वीरें

share your 360 degree view angle images on fb

f8 मार्क जुकरबर्ग द्वारा निर्मित फेसबुक सोशल नेटवर्क की डेवलपर टीम का नाम है। जहाँ फेसबुक पर होने वाले बदलाव के लिए शोध किया जाता है। पिछले साल इसी मच पर मार्क ने 360 डिग्री एंगल व्यू फोटो नाम के फीचर की घोषणा की थी। आजकल यह फीचर बहुत ट्रेंड में है।

 

क्योंकि घूमने के शौक़ीन लोग इसे अपने मित्रों और रिश्तेदारों में फेसबुक के माध्यम से शेयर करके उस जगह का पूरा नज़ारा दिखाना चाहतें हैं।

फ़ेसबुक पर ऐसे डालें 360 डिग्री व्यू वाली फ़ोटो

तो चलिए आज हम आपको बतातें हैं कि कैसे करें इस स्मार्ट फीचर का अपने स्मार्टफोन में इस्तेमाल-

1. इसके लिए आपको सबसे पहले अपने फोन में प्लेस्टोर से गूगल स्ट्रीट व्यू नाम के एप्प को डालना होगा।

 

2. एप को इंस्‍टॉल करने के बाद, उसे ओपन करें और येलोयिश सर्कुलर बटन पर क्लिक करें जो कि आपके डिस्‍प्‍ले पर दाईं ओर कैमरा को ऑन करने के लिए बोलेगा।

3. अब एप्प को अपना कैमरा और लोकेशन एक्‍सेस करने की अनुमति दे दें।

4.अब एक जगह पर खड़े रहें और अपने कैमरा को मूव करवाएं। मेन व्‍हाइट सर्कल में औरेंज सर्कल होगा, उसी के हिसाब से मूव करवाते रहें। जैसे ही आप पूरा राउंड कर लेंगे, वैसे ही वह इमेज आपके फोन में सेव हो जाएगी। अब थोड़ा सा मूव करें और अगली तस्‍वीर को उसी तरीके से ले लें।

5. जब आप पूरा 360 डिग्री एंगल ले लेंगे, तो औरेंज और व्‍हाइट दोनों ही सर्कल फुल कवर दिखेगे। फोटो पूरी होते ही ऑरेंज सर्किल ग्रीन में बदल जायेगा।

6. अब फोटो को सेव कर ले और इसे फेसबुक पर शेयर कर दें।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.