1जीबी मेमोरी कार्ड को 2जीबी में बदलने का आसान तरीका..

1gb memory card ko 2gb me aise badle

एंड्रॉइड यूजर अपने मोबाइल में मूवीज़, फोटोज, गाने रखना पसंद करते है, लेकिन कई बार इंटरनल स्टोरेज फुल होने के कारण आप अपने डाटा को मेमोरी कार्ड में रखते है। यह ट्रिक उन लोगो के लिए है जो 1जीबी मेमोरी का इस्तेमाल आज भी करते है या उनके पास मेमोरी पहले से ही है लेकिन उसकी स्टोरेज वो बढ़ा भी नही सकते।

लेकिन आज हम आपको ऐसी ट्रिक बताने वाले है जिसे आप जानकर चौंक जाएंगे। आज हम आपको 1 जीबी मेमोरी कार्ड को 2जीबी में कन्वर्ट करने की स्पेशल ट्रिक बताएँगे  जिससे आप किसी भी 1 जीबी मेमोरी कार्ड को आसानी से 2जीबी में कन्वर्ट कर लेंगे।

 

1 जीबी मेमोरी कार्ड को 2 जीबी में ऐसे करे कन्वर्ट :-

1. सबसे पहले आपके पास कंप्यूटर या लैपटॉप होना जरुरी है क्योंकि इसका पूरा प्रोसेस इसी से ऑपरेट होता है।

2. आप अपने 1जीबी मेमोरी कार्ड कार्ड को कंप्यूटर/लैपटॉप में कनेक्ट कर लीजिए।

3. अब उस मेमोरी कार्ड के अंदर के जितने भी आपके जरुरी डाटा है उसे कॉपी कर लें।

4. उसके बाद आप अपने कंप्यूटर/लैपटॉप में स्काइमेडी  सॉफ्टवेर (Skymedi software) डाउनलोड करे।

5. सॉफ्टवेयर डाउनलोड करने के बाद उसे ओपन करे,  सॉफ्टवेयर ओपन होने के बाद उसमें दो ऑप्शन दिखाई देंगे

●Fix (फिक्स)
● Cancel (केंसिल)

6. उसी विंडो में एक आप Drive के विकल्प में अपना मेमोरी कार्ड चुन लें, उसपर क्लिक करे और मेमोरी कार्ड ब्राउज करे और उसके बाद फिक्स ऑप्शन पर क्लिक करे

7. जब प्रोसेस कम्पलीट हो जाए उसके बाद उस सॉफ्टवेयर में जाकर मेमोरी कार्ड को अन-प्लग करदे।

8. आप देखेंगे कि आपका 1 जीबी मेमोरी कार्ड 2जीबी में तब्दील हो गया है।

मेमोरी कार्ड को मोबाइल में इन्सर्ट करे और स्टोरेज चेक करे, आपका 1 जीबी मेमोरी कार्ड 2जीबी में बदल गया है।

One Reply to “1जीबी मेमोरी कार्ड को 2जीबी में बदलने का आसान तरीका..”

  1. keval 1GB ko hi 2GB me convert kr sakte hai ya or bhi storage size jaise 4GB, 8GB ya 16 GB ki bhi storage ko increase krne me hum es software ka prayoga kar sakte…
    .
    Please Reply
    Regards..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.