जियो से आगे निकलने के लिए हर बड़ी बड़ी कंपनियां कुछ न कुछ लगातार प्रयास किये जा रही है। उनमें से सही मायने में एयरटेल बराबरी करके जियो से आगे निकलने का प्रयास कर रही है वो अपने सस्ते प्लान लोगो के सामने ला रही है ताकि उनके यूज़र्स और बढ़ सके।
एयरटेल ने फिर से वैसा ही कुछ किया है, एयरटेल ने इस बार कोई डाटा प्लान नही बल्कि अपना “My Airtel App” लांच किया है वैसे तो इस एप्प को कंपनी ने बहुत पहले ही लांच किया हुआ है लेकिन इस बार इस एप्प में ऐसे कई अन्य फीचर्स जोड़े गये है साथ ही यूज़र्स को 50 मिनट फ्री कालिंग के रूप में मिलेगा जो केवल एयरटेल के नेटवर्क पर वैध्य है जो वाकई काबिल-ए-तारीफ़ है
आइये हम इस एप्प के बारे में आप लोगो को इंटरनल बातें बताते है।
My Airtel app की यह है खासियत :-
1. सबसे पहले आप इस एप्प को प्लेस्टोर से डाउनलोड कीजिये और अगर आपके पास पहले से ही यह एप्प है तो इसे अपडेट कीजिये।
2. इस एप्प में 50 मिनट की फ्री कालिंग और 2जीबी का फ्री क्लाउड स्टोरेज भी मिलेगा।
3. इस एप्प से यूज़र्स DITTO TV, Wynk म्यूजिक, Wynk मूवीज को डायरेक्ट एक्सेस कर पाएंगे।
4. Ditto टीवी में यूज़र्स 100 से ज्यादा टीवी चैनल्स मुफ्त देख पाएंगे।
5. इस एप्प में MY jackpot का ऑप्शन है जहाँ यूज़र्स जाते ही टास्क पूरा करके 5 जीबी डाटा मुफ्त पा सकते है।
तो दोस्तों आप इस एप्प को डाउनलोड कीजिये और इसके फीचर्स का मजा लीजिये।