जबसे जियो सिम लांच हुयी है तब से मानो सभी कंपनियों में रेस लगना सुरु हो गयी है कि सबसे सस्ता और अच्छा डाटा कस्टमर्स को कैसे दिया जाए अभी कुछ समय पहले हमने आपको बताया था कि एयरटेल ने
अपने कस्टमर्स को 29 रु में महीने भर का इन्टरनेट देगा जिसका प्रचार उन्होंने जोरो सोरो से किया अब फिर से एकबार एयरटेल ने अपने ग्राहकों को 1 जीबी 4जी डाटा मुफ्त देने का प्लान सामने लाया है वो भी सिर्फ एक मिस कॉल से …..
जी हां आपको सिर्फ अपने एयरटेल न. से मिस कॉल करना होगा और आपको 1जीबी 4जी डाटा मुफ्त मिलेगा तो आइये हम इस प्लान के बारे में विस्तार से बात करते है कि इसे अपने मोबाइल में एक्टिवेट कैसे करे।
इस तरीके से पाये मुफ्त 1जीबी 4जी डाटा :-
1. सबसे पहले अपने डायलर बॉक्स में 52122 लिखे और इस न. में कॉल करे, कॉल एक रिंग जाने पर ही कट जाएगी।
2. कॉल कटने के बाद आपको यह मैसेज आयगा
Congrats! You have been credited with Free 1GB data, valid for 28 days.
Ensure you switch network setting yo 4G/LTE to experience high-speed internet on India’s widest 4G network.
3. डाटा बैलेंस चेक करने के लिए आप *121*2# डायल करके देख सकते है और आप देखोगे की आपके मोबाइल में 1जीबी फ्री 4जी डाटा एक्टिवेट हो चुका है।
यह डाटा एक्टिवेट करने के लिए यह है कंडीशन्स:-
इस ऑफर को एक्टिवेट करने के लिए सभी यूज़र्स वैलिड नही है इसकी कंडीशन्स इस प्रकार है-
● यह ऑफर उन लोगो के लिए है जो सिर्फ सिलेक्टेड 4जी सर्कल में रहते है।
● अगर आपने, अपने मोबाइल में कभी 4जी डाटा रिचार्ज कराया हुआ है तो ये ऑफर आपके लिए वैलिड नही है
● यह ऑफर सिर्फ प्री-पेड ग्राहकों को मिलेगा, पोस्ट-पेड ग्राहकों के लिए यह वैलिड नही है
● इस ऑफर की वैलिडिटी 28 दिन से लेकर 90 दिन तक है ये आपके नेटवर्क सर्कल पे निर्भर करता है।
● यह ऑफर फिलहाल आंध्रप्रदेश , महाराष्ट्र, दिल्ली, तेलंगाना , तमिलनाडु, कर्नाटक, केरेला, हरियाणा, कोलकाता जैसे प्रदेशों के लिए है जल्दी ही यह ऑफर अन्य प्रदेशो में भी शुरू हो जायेगी।
● यह ऑफर उनलोगों के लिए है जिनके पास 4जी सिम है लेकिन वह 3जी यूज़ कर रहे है
तो दोस्तों जल्दी से इस ऑफर को एक्टिवेट कीजिये और इस ऑफर का लाभ लीजिये।