सर्दियों में सूखे और कमजोर बालों का इलाज
अब सर्दीयां शुरू होने वाली हैं। ऐसे में बहुत सी बीमारियां भी साथ में आती हैं। खासकर महिलाओं के लिए तो सर्दी ठीक होती है लेकिन देखा जाये तो सर्दी में रूखा-सूखा पन बना रहता है। इस मौसम में बालो को भी बहुत कुछ सहन करना पड़ता है। वह कमजोर और सूखे नजर आने लगते है। उनकी रौनक खोने लगती है। इसीलिए आज ये पोस्ट लिखी जा रही है।
Image Source |
सर्दियों में शुष्क और कमजोर बालों का इलाज करने के लिए गर्म तेल बहुत लाभदायक माना गया है। आप कोई भी तेल ले सकते है जैसे बादाम, जैतून या फिर कोई भी जो आसानी से मिल सके। आप नारियल तेल भी ले सकते हैं।
1. आप बादाम का तेल, जोजोबा तेल और नारियल के तेल को एक कटोरी के अन्दर बराबर भागों मे लें। उनको 4-5 मिनट के लिए गर्म करें और लौ से दूर कर लें।
2. तेल अधिक गर्म कभी ना करें नहीं तो यह हमारे बालों और खोपड़ी को हानि पहुंचा सकते हैं।
3. अब अपने सिर पर उंगलियों की मदद से ये गुनगुना तेल लगा लें। 4-5 से 10 मिनट तक तेल की मालिश करें और एक सिर पर तौलिया लपेट लें।
4. इसको आप 1-2 घंटे के लिए छोड़ दें और फिर हल्के शैम्पू से सिर धो लें। आपके बालों का रूखा-सूखा पन खत्म हो जायेगा।
अंडे की सफेदी से बालों का उपचार
यह जानकारी हमारी नहीं है यह हमारे किसी मित्र नें हमें लिखी है क्योंकि हम अण्डे का प्रयोग नहीं करते।
सूखे बाल बिखरे पड़े रहते हैं और कंघी करते समय सही से कंघी नही हो पाते। इसके लिए आपको इनमें नमी रखनी जरूरी है। बालों में नमी को बनाए रखने के लिए आप अंडे की सफेदी का उपयोग कर सकते हैं।
1. एक कटोरी ले और उसमें दो अण्डों की सफेदी लें और इसके अन्दर चार बड़े चम्मच पानी डाल दें।
2. इसके अन्दर झाग बनने तक चम्मच की मदद से इसे घोलें।
3. इसके बाद इस मिश्रण को अपने बालों पर पर लगायें।
4. अब इसको 20 से 40 मिनट के लिए ऐसे ही रहने दें और फिर बालों को सादे पानी और एक शैम्पू से धो लें।
चावल के दूध बालों का उपचार
चावल के दूध की मदद से आप मिनटों में अपने बालों को चमकदार और चिकने बना सकते हैं।
1. चावल को पानी के साथ मिलकर पीस लें और उस दूध में शहद के दो या तीन बड़े चम्मच मिलायें।
2. चम्मच का की सहायता से इसे अच्छी तरह मिलायें।
3. इस मिश्रण को बाल, सिर और बालों की नोक पर लगायें। अब इसे 5 से 20 मिनट के लिए छोड़ दें और फिर उसे पानी से धो लें।
आशा करता हूँ कि दी गई जानकारी आपको पसंद आयी होगी।