भारत में कल रात 12 बजे से ही आई-फोन 7 और 7 प्लस की बिक्री शुरू हो गयी है और रिटेल स्टोर्स हो या ई-कॉमर्स के ऑनलाइन शॉपिंग पोर्टल्स सभी ग्राहकों के लिए लुभावने ऑफर्स ला रहे है। ऐसे में टेलीकॉम कम्पनीयों ने भी आई-फ़ोन 7 और 7 प्लस की सेल का फायदा उठाते हुए ग्राहकों को लुभावने ऑफर दिए है।
एयरटेल दे रहा सबसे सस्ते आईफोन7
एक तरफ जहां जियो सभी उपलब्ध आईफोन मॉडल्स पर 31 दिसम्बर 2017 तक मुफ्त 4जी इंटरनेट दे रहा है। वहीं एयरटेल 12 महीने के कॉन्ट्रैक्ट के साथ आईफोन 7 को मात्र ₹19,990 में ग्राहकों के लिए उपलब्ध करा रहा है। इसके लिए बस आपको एयरटेल के इंफिनिटी पोस्टपेड प्रोग्राम के लिए ऑप्ट करना होगा।
वैसे तो आईफोन-7 के 32जीबी वाले बेस वैरिएंट की कीमत ₹59,998 लेकिन एयरटेल के इस ऑफर के तहत आपको सिर्फ ₹19,990 की डाउन पेमेंट करनी होगी। यह ऑफर बजाज फाइनेंस के 0% इंटरेस्ट स्कीम के तहत मिल रहा है।
इस डाउन पेमेंट के बाद आपको एयरटेल के इन्फिनिटी प्लान्स के तीन प्लान्स में से एक प्लान चुनना पड़ेगा, जिसमें ₹1999 में आपको 5जीबी 4जी डेटा और अनलिमिटेड फ्री कॉल्स (बिना रोमिंग चार्ज) मिलेंगी। ₹2499 में 10जीबी 4जी डेटा और ₹2999 में 15 जीबी 4जी इंटरनेट और मुफ्त कॉल्स की सुविधाएं मिलेंगी।
बाकि के प्लान्स हमने आपको ऊपर बता दिए है। इसका मतलब है कि सबसे सस्ता आईफोन 7 32जीबी वैरिएंट अगर आप ₹1999 के प्लान के साथ लेतें हैं, तो आपको लगभग ₹60,000 का यह फ़ोन ₹44,000 का पड़ेगा, जिससे सीधी 16,000 की बचत होगी।
इस ऑफर के 12 महीने ख़त्म होने के बाद या तो आप अपना फ़ोन लौटा सकतें है या फिर ₹24,000 की पेमेंट कर के इसे खरीद सकतें हैं। अगर मेरी अपनी राय मने तो जियो के साथ नया आईफोन लेना बेहतर होगा।