जैसा कि आप सबको हमने बताया कि कल गूगके ने अपनी हार्डवेयर कॉन्फेंरेन्स में 5 डिवाइस लांच किए उनमे से एक है, क्रोमकास्ट अल्ट्रा।
क्या है क्रोमकास्ट अल्ट्रा और इसकी क़ीमत
यह डिवाइस पुराने क्रोमकास्ट जैसे ही है लेकिन इसकी मदद से आप अपने टेलीविजन में 4K अल्ट्रा HD वीडियोस भी देख सकेंगे।
गूगल ने क्रोम कास्ट की कीमत $69 रखी है गूगल ने इसके बारे में बताते हुए यह भी बताया कि अभी तक उन्होंने 3 करोड़ क्रोमकास्ट की बिक्री की है। इस छोटे से डिवाइस में एक HDMI पोर्ट होता है, जो आपके LED टीवी से कनेक्ट हो जाता है और इसकी मदद से आप अपने स्मार्टफोन की स्क्रीन को अपनी टीवी पर देख सकतें है, भारत में इसकी किमर ₹5000 के आस-पास होने की आशंका है।
ईथरनेट पोर्ट और 4K वीडियो स्ट्रीमिंग हैं नए फीचर्स
इसमें HDMI पोर्ट है और पावर के लिए माइक्रो यूएसबी पोर्ट भी है, इसके अलावा इस बार गूगल ने इसमें ईथरनेट पोर्ट भी दिया है, जिसकी मदद से आप अपने ब्रॉडबैंड को चरोमेकैस्ट की मदद से सीधे अपनी टीवी से कनेक्ट कर सकेंगे।
इस बार के सभी प्रोडक्ट्स की तरह क्रोमकास्ट में भी गूगल का गोलाकार जी वाला लोगो है और सभी डिवाइसेज़ में मेड बाई गूगल को दिखाया गया है।
अब भारत में स्नैपडील से ऑनलाइन ऑर्डर करें गूगल क्रोमकास्ट