मेसेंजर एप पर सीक्रेट चैट कैसे करें?

facebook messenger par secret chat

जैसा कि आप जानते है की WhatsApp पर किया जाने वाला वार्तालाप (चैट) पूरी तरह से end to end encrypted है, जिसका मतलब है कि यदि आप किसी के साथ चैट कर रहे है, तो कोई भी हैकर बीच में आपका संदेश हैक कर नहीं पढ़ सकता।

 

लेकिन क्या आप जानते है, आप Facebook Messenger एप पर भी इसी प्रकार का पूर्ण सुरक्षित Secret Chat कर सकते हो, आइए जानते है मेसेंजर एप पर सीक्रेट चैट करने का तरीक़ा।

ऐसे करें मेसेंजर एप पर सीक्रेट चैट

 

1. जिसके साथ भी सीक्रेट चैट करना चाहते है, उस व्यक्ति के आइकॉन पर क्लिक करें
2. उसके बाद उस ऊपर उस ‘व्यक्ति’ के नाम पर क्लिक करें
3. इसके बाद आपके सामने उपलब्ध विकल्पों में से Secret Conversation विकल्प पर क्लिक करें
4. अपना “डिफ़ॉल्ट डिवाइस” बनाने के लिए “Make Default” पर क्लिक करें।
4. आप ‘सीक्रेट वार्तालाप” के लिए तैयार है।
अब आपकी उस व्यक्ति से साथ की जा रही चैट पूरी तरह से “एडँ तो एंड एंक्रिप्टेड” है, यानी बीच में किसी के भी इन संदेशों को पढ़े जाने या हैक किए जाने की कोई सम्भावना नहीं है, यहाँ तक कि फ़ेसबुक या मेसेंजर कम्पनी भी इन चैट के संदेशों को नहीं पढ़ सकती।
इस गुप्त वार्तालाप के बारे में अधिक जानकारी आप के लिए इस लिंक पर जाएँ।
आशा है आपको ये जानकारी उपयोगी, इसी प्रकार के नए नए लेखों के लिए “हिंदी इंटरनेट” पर आते रहें, धन्यवाद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.