ब्लॉगर, अपनी साइट में ऐसे जोड़े गूगल कस्टम सर्च बॉक्स

google search box ko aise jode apni website me

ब्लॉगर अपनी वेबसाइट को पॉपुलर करने के लिये ना जाने कितनी मेहनत करता है, वेबसाइट को पॉपुलर करने के साथ-साथ वो अपनी साइट को  बेहतर करने का प्रयास करता रहता है जैसे वेब-डिजाईन, टेम्पलेट एडिटिंग आदि, लेकिन इन्ही सब चीज़ों में से एक ऐसा महत्वपूर्ण Gadjet रहता है जिसे हम गूगल कस्टम सर्च बॉक्स के नाम से जानते है।

यह एक ऐसा टूल है जिसे हमारी वेबसाइट में जोड़ना बहुत जरुरी है। आपके वेबसाइट में किसी विज़िटर्स को कोई पोस्ट सर्च करनी हो या उसे पढ़नी हो तो वो इस बॉक्स के द्वारा कर सकते है, जिससे विजिटर को किसी पोस्ट को ढूंढ के पढ़ने में आसानी होगी और आपकी वेबसाइट का इम्प्रैशन ही कुछ अलग होगा।

तो दोस्तों आज हम आपको इस Gadjet को वेबसाइट में कैसे जोड़ते है उसका तरीका बताने वाले है।

गूगल कस्टम सर्च बॉक्स को ऐसे करे अपनी वेबसाइट में ऐड :-

स्टेप न. -1

सबसे पहले आप यहाँ क्लिक करे.. क्लिक करने के बाद आपकी विंडो स्क्रीन में एक बॉक्स ओपन होगा वहाँ जाकर आपको अपने गूगल अकाउंट से Log-in करना है।

स्टेप न.2

जैसे ही आप log-in करेंगे उसके बाद आपके सामने एक और विंडो ओपन होगी जिसमें आपको पूछी गयी जानकारी को ध्यान से भरना है

1. सबसे पहले बॉक्स में आपको अपनी वेबसाइट का वेब-एड्रेस डालना है।

2. उसके अगले बॉक्स में आपको भाषा का चयन करना है (हिंदी, अंग्रेजी आदि)

3. तीसरे बॉक्स में अपने-आप आपकी साइट का वेब-एड्रेस दिखाई देगा जिसे आपने अभी पहले बॉक्स में डाला था।

4. जब आप पूरी जानकारी को अच्छी तरह भर ले उसके बाद आप Create बटन पर क्लिक करदें।

स्टेप न.-3

Create का बटन क्लिक करने के बाद एक नया विंडो ओपन होगा उसमे आप Control Panel के ऑप्शन को सेलेक्ट करे

स्टेप न.-4

अब आपके दायें हाथ की तरफ Look and Feel का ऑप्शन होगा उसपर क्लिक करे और एक टेम्पलेट सेलेक्ट करने के बाद आप Save and Get Code पर क्लिक करे और आगे बढ़े

स्टेप न. -5

अब आपको एक बड़े बॉक्स के अंदर कोड्स दिखाई पड़ेंगे उसे आपको पूरा Copy करना है।

स्टेप न. -6

अब आपको ब्लॉग ऑप्शन में जा कर Layout ऑप्शन सेलेक्ट करना है।

स्टेप न. 7

आपको बाई हाथ तरफ साइड-बार में Add Gadjet का ऑप्शन दिखाई देगा उसपर क्लिक करे।

स्टेप न.-8

आपके सामने नया बॉक्स ओपन होगा उसके पहले टाइटल कॉलम में Custom Search box लिखे और नीचे बड़े बॉक्स में कॉपी किये गए कोड्स को Paste करदें औरर सेव करदे।

स्टेप न.-9

उसके बाद आप save arrangement पर क्लिक करे।

अंतिम स्टेप न.-10

आप अपनी वेबसाइट पर जाये , आप देखोगे की आपने  सफलतापूर्वक गूगल कस्टम सर्च बॉक्स को ऐड कर लिया है।

तो दोस्तों इस प्रकार आप आपनी वेबसाइट में गूगल सर्च बॉक्स को जोड़ लेंगे। आशा करते है कि हमारे द्वारा दी गयी जानकारी से आप संतुष्ट होंगे।

धन्यवाद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.