इस डिजिटल होती दुनिया और वर्चूअल रीऐलिटी के दौर में आप कोई भी स्थान आपके लिए दूर नहीं है, कहते है मन की रफ़्तार सबसे तेज़ होती है और वह चुटकियों में दुनिया में कहीं भी पहुँच सकता है, लेकिन अब सिर्फ़ आप मन से ही नहीं दुनिया भर के नज़ारे सभी दिशाओं के दृश्यों के साथ अपनी आखों से देख सकते है।
“गूगल स्ट्रेट व्यू” एप से दुनिया भर के मशहूर स्थान हुबहू देखें
Google ने दुनिया भर के मशहूर स्थानों का अपने 360 डिग्री कैमरे के साथ हाई क्वालिटी में चित्रण कर उसे स्ट्रीट व्यू के नाम से देखने के लिए उपलब्ध करवाया है।
गूगल स्ट्रीट व्यू से आप अपने घर बैठे ही अपने कम्प्यूटर या मोबाइल के माध्यम से दुनिया भर के पर्यटन स्थानों, ऐतिहासिक स्थानों, भवनों, संग्रहालयों और अन्य एक से बढ़कर एक नज़ारों को देख सकते है।
इस सेवा में आप उस स्थान को ऐसे हाई देख सकेंगे जैसे आप उस स्थान की गलियों में घूम रहे हो, इसलिए तो इसका नाम रखा गया है – Google स्ट्रीट व्यू,
कैसे करें Google Street View का उपयोग
गूगल की इस सेवा का उपयोग करने के लिए आपके पास निम्न विकल्प है:
- कम्प्यूटर पर इस यूआरएल पर जाएँ – https://www.google.com/streetview/
- ऐंड्रॉड मोबाइल पर गूगल स्ट्रीट व्यू ऐंड्रॉड एप डाउनलोड करें
- ऐपल के फ़ोन, टैब्लेट पर इसका आई. ओस. एप डाउनलोड करें