भारत में बढ़ते 4 जी बाजार और नित नयी टेक्नोलॉजी की वजह से वीडियो कॉलिंग का भी चालान बढ़ता जा रहा है। अभी व्हाट्सएप्प ने कुछ दिनों पहले ही वीडियो कॉलिंग का अपडेट दिया था, तबतक भारत में निर्मित हाइक मैसेंजर ने भी यह फीचर अपनी एप्प में एक अपडेट के जरिये दे दिया।
चूँकि हाइक वीडियो कॉलिंग के इस फीचर को बीटा टेस्टिंग के लिए उपभोक्ताओं को सितम्बर, 2016 में ही उपलब्ध कर दिया था, लेकिन अब इसका फाइनल वर्जन उपलब्ध है और आप इसे सिर्फ अपनी एप्प को अपडेट कर के पा सकतें हैं।
लाइव कॉलर प्रीव्यू
हाइक की वीडियो कॉलिंग में एक फीचर जो सबसे बेहतरीन और लोकप्रिय है, वह है लाइव कॉलर प्रीव्यू। इस फीचर की मदद से जो कोई भी व्यक्ति आपको कॉल करता है, आप उसे कॉल रिसीव करने से पहले देख सकतें हैं। हालाँकि यह फीचर गूगल के डुओ में पहले ही आ चुका है।
अभी यह फीचर्स सिर्फ एंड्राइड यूज़र्स के लिए उपलब्ध है और जल्द ही यह अन्य प्लेटफार्म पर भी आ जायेगा।