अब आपके नये आईफोन पर जियो दे रहा है 15 महीने तक फ्री में इंटरनेट चलो जानते है कैसे मिलेगा ये ऑफर। और किन किन के लिए है।
टेलिकॉम की दुनिया में कीमतों को कमी लेकर मची होड़ को आगे बढ़ाते हुए रिलायंस में जियो ने शुक्रवार को नए आये आईफोन पर अपनी सभी सेवाएं 15 महीने तक मुफ्त में देने का फैसला किया। इस पर कंपनी ने कहा भी है की उनकी ये योजनाएं 1 जनवरी 2017 से प्रभावी होगी। इस योजना के तहत जियो का इस्तेमाल करने वाले आईफोन ग्राहकों को 1499 रुपये का मासिक का प्लान पूरे एक साल के लिए फ्री में देगी। इस पर आईफोन यूजर को कम से कम 18000 रुपये की बचत हो जायेगी।
Image source |
रिलायंस जियो कंपनी के एक बयान के मुताबिक इस प्लान में सभी तरह की जियो सुविधाएं जो अब तक मिल रही है जैसे कॉलिंग से लेकर इंटरनेट तक सब की सब मुफ्त मिलेगी। जैसा की आप सभी जानते ही हैं जियो कंपनी ने अपनी सारी सेवाएं दिसंबर लास्ट 2016 तक ग्राहकों के लिए नि:शुल्क की हैं।
इस प्रकार कोई भी व्यक्ति इन्हीं महीनों के दौरान आईफोन खरीदता है या लेता है और साथ में ही जियो को चूज करता है तो कंपनी उसे पूरे 15 महीने के लिए मुफ्त में ये सुविधाएं देगी।
कंपनी का यह भी कहना है कि उनकी यह पेशकश नए आईफोन एस प्लस, आईफोन एसई, आईफोन 7 और आईफोन 7 प्लस के लिए उल्लेखनीय है। कंपनी ऐपल का नया मोबाइल आईफोन 7 व आईफोन7 प्लस शुक्रवार को भारतीय बाजार में प्रवेश कर दिया गया था । लेकिन इस पर कंपनी जियो का यह भी कहना है कि उसकी यह सुविधा केवल आईफोन 7 या फिर 7 प्लस तक सीमित नहीं रखी जायेगी।
आपको बता दे की मुकेश अंबानी की इस जियो कंपनी की सितंबर 5 को लॉन्चिंग हुुई थी। जियो कंपनी ने जल्द से जल्द 10 करोड़ ग्राहकों को अपने साथ जोड़ने के लक्ष्य रखा है।
आशा करता हूँ दी गई जानकारी आपके पले पडी होगी।