सैमसंग के आये दिन खराब, सैमसंग गैलक्सी फोन के अलावा अब फटने लगी सैमसंग वाशिंग मशीनें भी

आप तो जानते ही होंगे की अपने स्मार्ट फोन गैलक्सी नोट 7 को बैटरी में दिक्कतों के कारण से पूरी दुनिया के वापस मंगवा रही कोरिया की कंपनी सैमसंग अब मुश्किलों में फंसती लग रही है। अमेरिका में सैमसंग की कंपनी की कुछ वॉशिंग मशीनों के फटने की खबरें सामने आने लगी हैं।
Samsung electronics have problems

 

 

सैमसंग के मोबाइल फ़ोन के बाद वॉशिंग मशीन में भी आग लगने की ख़बरें

सैमसंग कंपनी ने कहा है कि वह कुछ मशीनों से जुड़ी दिक्कतों को लेकर अमेरिका की संस्था से बातचीत कर रही है। साउथ कोरियन टेक कंपनी का यह बयान यूएस कंज्यूमर प्रॉडक्ट सेफ्टी कमिशन की चेतावनी के बाद आया है। इन्होंने ने मीडिया में सैमसंग कंपनी की कुछ टॉप-लोड वॉशिंग मशीनों के फटने जलने की खबरें आने के बाद लोगों को इसके बारे में जानकारी मिल गई थी।

सैमसंग कंपनी ने कहा है कि मार्च 2011 और अप्रैल 2016 के बीच में  बनाई गईं कुछ टॉप लोड वॉशिंग मशीनों में यह समस्या सामने आ रही है। इसके बाद ही सैमसंग ने कहा, जिन मशीनों में यह दिक्कत आ रही है, उनमें भारी चीजें धोते वक्त असामान्य ढंग से वाइब्रेशन होने की वजह से चोट लग सकती है या उन्हें अन्य नुकसान भी हो सकता है ।
Image source 

 

कंपनी का कहना यह भी है जिन वाशिंग मशीनों के माड्यूल में यह समस्या आ रही है, उनमें इस तरह की भारी चीजें धोते वक्त कम स्पीड वाला डेलिकेट साइकल का चुनाव कर चाहिए। अभी तक इसके बारे में पता नहीं लगाया गया है कि कितनी मशीनों में यह दिक्कत सामने आई है, मगर सैमसंग के एक प्रवक्ता ने कहा कि जितनी भी मशीनें नॉर्थ अमेरिका से बाहर बेची गई है वो मशीनें एकदम ठीक-ठीक काम कर रही हैं।
आपको तो पता ही होगा की सैमसंग ने  अपना नया स्मार्टफोन गैलक्सी नोट 7 वापस मंगवाना पड़ा। दुनिया के कई हिस्सों में चार्जिंग के वक्त इसके फटने की बात सामने आई थी।  कंपनी ने जांच करते समय पाया था कि कुछ फोन्स में लगाई गई बैटरी में कोई दिक्कत थी।  अब उन्हें  पुराने फोन्स को बदलकर नए स्मार्टफोन दिए जायेंगे।
आशा करता हूँ कि दी गई जानकारी आपको समझ आयी होगी और सावधानी जरूर बरतें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.