इस डिवाइस के जरिये कनेक्ट करे दस फ़ोन और चलाये 4G इन्टरनेट

this device operates 4g internet with ten phones

रिलायंस जियो ने पुरे देश भर में अपना परचम लहराया हुआ है। जियो को टक्कर देने के लिए बड़ी बड़ी कंपनियां अपने सस्ते प्लान सामने ला रही है जिसे हम आपको आय-दिन बताते रहते है। जियो अपने कस्टमर्स को सुविधा बहुत ही गज़ब तरीके से दे रही है और नया नया रास्ता भी निकाल रही है जिसे वो अपने कस्टमर्स को बढ़ा सके साथ ही साथ उनको फायदा भी करा सके।

इसी के साथ एक बार फिर से जियो ने अपने कस्टमर्स के लिए अपना खुद का रिलायंस जियो वाई-फाई लॉन्च किया है जिसको रिलायंस के किसी भी स्टोर्स से मात्र 1999 रु. में खरीदा जा सकता है आइये हम आपको इस डिवाइस के बारे में विस्तार से बताते है

>> Jio सिम के लिए 10,000 रु. तक के, ये है सबसे बेस्ट VoLTE मोबाइल फ़ोन

जियो वाई-फाई हॉटस्पॉट डिवाइस क्या है ?

● इस डिवाइस को हम किसी भी लैपटॉप और मोबाइल में कनेक्ट कर सकते है।

● इस डिवाइस में बैटरी लगी होती है जिसे चार्ज करके आप इसका इस्तेमाल कर सकते है।

● आप इसको आराम से जेब में रख कर इसका इस्तेमाल कर सकते है क्योंकि इसका साइज मोबाइल जितना ही होता है।

यह भी पढ़े >> मोबाइल अनलॉक करे और पैसे कमाये

जियो वाई-फाई हॉटस्पॉट कैसे करता है काम ?

जियो वाई-फाई उनके लिए बेस्ट ऑप्शन है जो घर पर इन्टरनेट का उपयोग करते है…इस जियो हॉटस्पॉट को आप 10 डिवाइस के साथ कनेक्ट कर सकते है

1. आप किसी भी नजदीकी रिलायंस स्टोर्स से जियो हॉटस्पॉट ख़रीदे उसके साथ आपको एक जियो सिम मुफ्त मिलेगी।

2. जियो सिम को आप हॉटस्पॉट डिवाइस के सिम स्लॉट में इन्सर्ट करे।

3. डिवाइस के साथ आपको SSID और कोड मिलेगा उसको कही नोट करले

4. उसके बाद आप हॉटस्पॉट में बैटरी लगाकर बैककवर को बंद करदे।

5. अब आप इस डिवाइस को चार्ज पर लगा दे और चार्ज होने के बाद इस डिवाइस को ऑन करे।

6. डिवाइस के ऑन होने के बाद इसपर लगी लाइट जलने लगेगी अब इसे लैपटॉप या मोबाइल में कनेक्ट करे और इन्टरनेट का मजा लें।

>> जीयो SIM को ऐक्टिवेट कराने का तरीक़ा और कॉन्फ़र्मेशन की जानकारी

तो दोस्तों आप इस डिवाइस को खरीदिये और तेज़ इन्टरनेट का मजा लीजिये
धन्यवाद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.