ये तो हम सभी जानते है की सवाल पूछना हम सब की फितरत है, लेकिन यह भी एक प्रश्न ही बन जाता है कि वो सवाल पूछें किससे?
अब मान लो अगर आप स्टूडेंट हैं तो आप अपने टीचर से पूछ सकते हैं लेकिन यह तो जरूरी नहीं है कि टीचर को हर सवाल का जवाब पता हो। अगर आप बड़े व्यक्ति हैं तो अपने सगे-संबंधियों से चर्चा कर सकते हैं लेकिन हो सकता है कि वहां भी ना पता लगे।
अपने प्रश्नों के उत्तर पाने के लिए जाएँ इन वेबसाइटों पर
इस प्रकार की स्थिति में एक इंटरनेट ही बच जाता है जिस से हम उम्मीद लगा सकते हैं। क्योंकि इंटरनेट पर मौजूद कुछ अच्छी आंसर देने वाली वेबसाइट्स हैं आपके लिए उपयोगी हो सकती हैं। चलो तो जाने कौन सी वह।
1. Google
- सालों के हम गूगल का प्रयोग किसी भी प्रकार की जानकारी हासिल करने के लिए करते आए है,
- Google आपके बहुत से सवालों का भी सीधा उत्तर आपको तुरंत दे सकता है।
- Google के कई अन्य उपयोगी प्रयोग यहाँ सीखें
2. Quora.com
- अगर आप किसी भी क्षेत्र के एक्स्पर्ट द्वारा सवालों के जवाब मुफ़्त में हासिल करना या पढ़ना चाहते है, तो इससे बेहतर वेबसाइट आपको नहीं मिलेगी
- आपको आपकी रुचि के विषय के कई गूढ़ और जटिल प्रश्नों के उत्तर और उन पर चल रही चर्चा इस साइट पर जाकर पढ़ सकते है।
3. Answers.com
- जैसा की नाम से ही जाहिर होता है, क्या भला इससे अच्छा नाम हो सकता है साइट का। इस साइट के बारे में नाम से ही पता चल चल रहा है की साइट जवाबों की है।
- इस वेबसाइट पर अपने नाम के अनुसार ही चीजें दी हैं जैसे यहां मनोरंजन, तकनीक, भोजन, कारोबार, जानवर, कार, खेल, राजनीति, हॉबीज आदि जैसे विषयों पर हजारों सवालों के जवाब दिए गए हैं।
- इस साइट से अपने सवाल पूछने के लिए पहले आपको यहां पर रजिस्टर करना होगा। इसके बाद ही आप अपने सवाल पूछ तो सकते हो। आप चाहें तो दूसरों के सवाले के जवाब भी दे सकते हो। यह साइट बहुत ही आकर्षक है।
3. answers.yahoo.com
- इस साइट पर आपको किसी भी ब्यौरा से मिलते जुलते सवाल मिलेगा। यह आपको एक-दूसरे से बिल्कुल अलग किस्म के सवाल पूछने का बेहतरीन ठिकाना मिलता है।
- जहां पर याहू जैसे प्लैटफॉर्म से जुड़े लाखों यूजर्स एक-दूसरे के सवालों के जवाब लेते देते रहते हैं।
- यहां इस पर वोटों (रेटिंग) के आधार पर अच्छा माना गया जवाब सबसे ऊपर की लिस्ट में दिखाया जाता है। आपको बता दे तो इसका
- एक भारतीय वर्जन भी है in.answers.yahoo.com
4. qna.rediff.com
- कई बार नेट पर आपको अपने सवालों के जवाब किसी द्वारा पूछे गये सवालों में मिल जाते है। इस साइट पर आपको भारतीयों के द्वारा पूछे गये सवालों के जवाब देखने को मिलते हैं।
- यहां पर आपको रुपये-पैसे, एजुकेशन, करियर, हेल्थ, रिलेशनशिप, बॉलिवुड जैसे टॉपिक्स पर और साथ में रोजमर्रा की बातों पर सवाल भी मिलते है।
- सवाल पूछने और जवाब देने के लिए आपको पहले इस साइट पर अपना रजिस्ट्रेशन करना पड़ता है।इस साइट की एक खास बात यह भी मानी जाती है कि यहां पर एक्सपर्ट्स के दिए जवाब भी मिलते हैं जिन्हें इन्हें अलग से दिखाया जाता है।
5. ask.com
- इस साइट पर आपके द्वारा पूछे गये सवालों को किसी रिजल्ट्स की तरह दिखाया जाता है।
- इसमें आपको जवाब अलग-अलग वेबसाइटों के द्वारा आये हुए सर्च रिजल्ट्स पर आधार पर होते हैं और उनमें से सबसे ज्यादा सोल्व किये गये रिजल्ट्स सबसे ऊपर में दिखाए जाते हैं।
- यहां किसी विषय पर कई पहलुओं को जानने का अच्छा जरिया मिलता है। यहां पर आपको आपके सवालों से मिलते जुलते सवाल भी दिखाई देते है और साथ में ही उनके उतर भी मिलते हैं।
6. sawaal.ibibo.com
- यह साइट भारत वालों ने चलाई हुई है। भारत में चलने वाला यह पोर्टल जिसमें आपके लिए घर, दफ्तर, समाज, शॉपिंग, एजुकेशन, फैशन जैसे विषयों पर सवाल-जवाब मौजूद है।
- इस साइट के दो फीचर इसको दूसरी साइटों से अलग दिखते हैं। इसका पहला फीचर है इंटरव्यू के सवाल जो स्टूडेंट्स और नौकरी ढूंढने वालों के लिए बहुत ही उपयोगी हैं और इसका दूसरा फीचर है लोकल शॉपिंग या आप अपने शहर से जुड़े खरीदारी के सवाल पूछे जाते है।
आशा करता हूँ कि दी गई जानकारी आपको पसंद आयी होगी।
आपको सूचित करते हुए हर्ष हो रहा है कि- आपकी इस प्रविष्टि के लिंक की चर्चा कल सोमवार (03-10-2016) के चर्चा मंच "कुछ बातें आज के हालात पर" (चर्चा अंक-2483) पर भी होगी!
महात्मा गान्धी और पं. लालबहादुर शास्त्री की जयन्ती की बधायी।
साथ ही शारदेय नवरात्रों की हार्दिक शुभकामनाएँ।
डॉ. रूपचन्द्र शास्त्री 'मयंक'
धन्यवाद शास्त्री जी
Thanks so much
Muche payse chahiye
1.सर छोटूराम स्मारक संग्रहालय कहा स्थित है।।
सर छोटूराम स्मारक संग्रहालय कहा स्थित है।।
sabse mahngi vastu kaun si h
Sir, top bengali question answers k nam batay plz