Image Source |
किसी भी मोबाइल नम्बर की जानकारी लेने के लिए काम आता है ये एप
इसी प्रकार के एक ऐप का नाम Truecaller है। यह ऐप आपके बारे कई जानकारी दूसरों को दिखाने की काबिलियत रखता है। लेकिन हर कहते है हर चीज का सलूशन होता है। इसके अन्दर भी एक ट्रिक ऐसी है जिससे आप Truecaller से अपनी सभी जानकारियों को हटा सकते हैं।
>> अनजान कॉलर का नाम अब दिखेगा हिंदी में भी – डाउनलोड करें ये एप
इस चीज को जानने से पहले आपको इस ऐप के बारे में थोड़ा जान लेना चाहिए। इस ऐप को आप अपने फोन के प्ले स्टोर से फ्री में इन्स्टॉल कर सकते हैं और इसको True Software Scandinavia AB की ने डिजाइन किया हुआ है। इस ऐप का साइज लगभग 8.6MB का है। आपको बता दे की प्ले स्टोर से अब तक इस ऐप को 50 करोड़ से ज्यादा बार इन्स्टॉल किया हुआ है। ये ऐप आपके एंड्रॉइड फोन के 4.0.3 वर्जन या फिर आप इससे अधिक पर काम करता है।
TrueCaller एप में बहुत सारे फीचर भी हैं जैसे
1. किसी भी नंबर के बारे में जानकारी का पता लगाना।
2. किसी को भी ब्लॉक करना।
3. डायरेक्ट कॉल करना।
4. कौन सा फ्रेंड इस समय बात करने के लिए फ्री है या नहीं ये पता लगाना आदि।
Truecaller से अपना नंबर कैसे हटाएँ
इस से अपना नंबर हटाने के लिए आपको एक बात का खास ध्यान रखना है कि आप खुद भी इस ऐप का इस्तेमाल नहीं कर सकते। और इसके साथ ही आप अपने फोन पर इस ऐप से किसी की भी डिटेल भी पता नहीं लगा सकते।