वोडाफ़ोन ने फ़्लेक्स रीचार्ज (Vodafon Flex) के नाम से नए रीचार्ज प्लान जारी किए है, इन प्लान के बारे में वोडाफ़ोन का कहना है कि अब आपको कॉल, SMS, इंटरनेट इत्यादि के प्रयोग के लिए अलग अलग रीचार्ज नहीं करने पड़ेंगे बल्कि एक ही प्लान से आप इन सब का रीचार्ज कर सकते है।
कैसे कार्य करते है वोडाफ़ोन फ़्लेक्स रीचार्ज
आम तौर पर जब भी हम कोई रीचार्ज करते है, हमें ये पता होता है की ये रीचार्ज किस कार्य के लिए है, जैसे 259 के रीचार्ज में 1 GB डेटा, 88 के रीचार्ज में 1000 SMS इत्यादि
लेकिन वोडाफ़ोन के फ़्लेक्स रीचार्ज थोड़ा अलग तरीक़े से कार्य करते है, इनमें आपको अपने रीचार्ज को डेटा, SMS, लोकल कॉल, एसटीडी कॉल, रोमिंग इत्यादि सभी प्रकार में उपयोग कर पाएँगे बिना किसी अलग रीचार्ज के।
वोडाफ़ोन के Flex Recharge (फ़्लेक्स रीचार्ज) प्लान में आप Flex ख़रीदेंगे और ये Flex आप अपने सभी प्रकार के मोबाइल उपयोगों के लिए ख़र्च कर सकेंगे।
किस कार्य में कितने फ़्लेक्स ख़र्च होंगे
जब भी आप वोडाफ़ोन Flex ख़रीदेंगे, तो आप उन फ़्लेक्स को निम्न प्रकार से ख़र्च कर सकेंगे:
- वोडाफ़ोन से वोडाफ़ोन लोकल या एसटीडी कॉल – 1 Flex
- वोडाफ़ोन से अन्य नेट्वर्क पर लोकल या एसटीडी कॉल – 2 FLex
- किसी को भी १ एसएमएस – 1 Flex
- इंकमिंग रोमिंग कॉल – 1 Flex
- आउट्गोइंग रोमिंग कॉल – 2 Flex
- 1 MB 3G/2G डेटा – 1 Flex
क्या है वोडाफ़ोन Flex की क़ीमत और वेलिडिटी
वोडाफ़ोन Flex रीचार्ज में आपको रीचार्ज करने पर “Flex बैलेन्स” प्राप्त होगा। Flex रीचार्ज के लिए आप निम्न उपलब्ध रीचार्ज करवा सकते है:
- 118 रुपए – 325 Flex
- 194 रुपए – 700 Flex
- 296 रुपए – 1200 Flex
- 398 रुपए – 1750 Flex
इन सभी Flex pack की वेलिडिटी 28 दिनों को होंगी।
आपके पहले के रीचार्ज पैक का क्या होगा?
यदि आपने पहले ही अपने वोडाफ़ोन मोबाइल पर कॉल, SMS या डेटा के लिए पैक रीचार्ज करवा रखे है, तब पहले आपके वे पैक ख़र्च होंगे फिर Flex बैलेन्स में से ख़र्च होने लगेगा।
इसलिए यदि आपके अन्य पैक में भी कुछ बैलेन्स बाक़ी हो तो भी आप बेफ़िकर Flex रीचार्ज कर सकते है।
Vodafone Flex रीचार्ज के लिए अधिक जानकारी
यदि आप वोडाफ़ोन Flex रीचार्ज के बारे में अधिक जानकारी हासिल करना चाहते है, तो इस लिए लिए वोडाफ़ोन के निम्न अफ़िशल लिंक पर जा सकते है:
t1jxv2tjkp1gj3pvpo