वॉटर ए.टी.एम लगाये और पैसे कमाये

water atm lagaaye or paise kamaaye

वैसे तो व्यापार करने का तरीका बहुत सा है उन्ही में से एक सबसे सरल व्यापार हम आपको बताने वाले है। यह व्यापार है वॉटर एटीएम का, आजकल शुद्ध पानी की लोगो को आवश्यकता है इसी के चलते प्राइवेट कंपनियां से लेकर बस स्टैंड, रेल्वे स्टेशन में वॉटर एटीएम लगाया जा रहा है।

ऐसे में आप भी वॉटर एटीएम का लाभ ले सकते है आप वॉटर एटीएम लगाने के लिए फ्रेंचाइजी ले सकते है और आपके दिए हुए जगह,स्पेस में एटीएम लगवा सकते और पैसे कमा सकते है इससे आपको महीने में 25-30 हज़ार तक का मुनाफा हो सकता है तो आइये इसके बारे में हम आपको विस्तार से बताते है।

 

 

क्या है वॉटर एटीएम?

वॉटर एटीएम से आप शुद्ध पानी प्राप्त कर सकते है यह एक जगह पे स्थापित होता है जहाँ आप जाकर शुद्ध पानी ले सकते है। वॉटर एटीएम तीन प्रकार के होते है-

  1. रिंग स्ट्रक्चर जो एक जगह स्थापित होता है
  2. दूसरा जिसे आप दिवारो पर लगा सकते हो।
  3. तीसरा जहाँ आप कॉइन(सिक्का) डालकर शुद्ध पानी प्राप्त कर सकते हो।

निम्न जगहों पर स्थापित कर सकते है वॉटर एटीएम

शुद्ध पानी का फायदा देने के लिए वॉटर एटीएम स्थापित करने के लिए बहुत से ऑप्शन्स है आप इन जगहों पर आप लगा सकते हो वॉटर एटीएम –

 

  • स्कूल के पास
  • मार्केट में
  • बस स्टॉप के पास
  • अस्पताल के नजदीक
  • ऑफिस के पास या सामने
  • टूरिस्ट प्लेस में

 



वॉटर ATM के लिए इस कंपनी से फ्रेंचाइजी ले सकते है

वॉटर एटीएम लगाने के लिए पिरामल सर्वजल नामक कंपनी फ्रेंचाइजी दे रही है जो अभी 12 राज्यो में मुआयना कर रही है। इस कंपनी ने लगभग 570 के करीब वॉटर एटीएम स्थापित किये है, आप कंपनी के आधिकारिक वेबसाइट www.piramal.com में जाकर फ्रेंचाइजी के लिए अप्लाई कर सकते है।

यह है कंपनी के क़न्डिशन्स :

वॉटर एटीएम लगाने के लिए आपके पास सुनहरा मौका है इसके साथ साथ आप वॉटर सप्लाई का बिज़नेस भी कर सकते है इसके लिए –

  • आपके पास एक जगह होनी चाहिए जो स्कूल, मार्किट प्लेस के पास हो।
  • कंपनी आपकी जगह का मुआयना करेगी फिर आपको फ्रेंचाइजी प्रदान करेगी
  • कंपनी एक साल का कॉम्पोनेन्ट रिप्लेसमेंट गारंटी देगी

तो दोस्तों इस प्रकार आप वॉटर एटीएम से पैसे कमा सकते है, उम्मीद है यह पोस्ट आपको पसंद आएगी।

धन्यवाद

4 Replies to “वॉटर ए.टी.एम लगाये और पैसे कमाये

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.