पुराने 500 और 1000 के नोट अब नहीं चलेंगे, जानिए अब आप क्या करें?

500 1000 ke note band puri jankari

8 नवंबर 2016 की रात से ही अब तक छापे गए 500 और 1000 के नोट बंद हो जाएँगे, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने काले धन पर चल रही अपनी जंग में ये बड़ी सर्जिकल स्ट्राइक कर दी है।

8 नवंबर, 2016 की रात से पुराने 500 और 1000 के नोट चलना बंद

प्रधानमंत्री ने अपने सम्बोधन में कहा कि “8 नवंबर, 2016 रुपये की आधी रात से 500 और 1000 रुपये कानूनी निविदा नहीं रहेंगे,  कल से ये नोट सिर्फ़ ख़ाली कागजात से अधिक कुछ नहीं होंगे”

यदि आपके पास 500 और 1000 के नोट है तो क्या करें?

  • आप अपने 500 और 1000 के नोटों को अपने नज़दीकी बैंक या पोस्ट ऑफ़िस में जाकर अपने खाते में जमा करवा सकते है या बदलवा सकते है।
  • 30 दिसम्बर 2016 नोट बदलवाने के लिए आख़िरी तारीख़ है।
  • यदि आप नोट के बदले नोट लेना चाहते है तो, एक बार में आप सिर्फ़ 4000/- रुपए के 500 और 1000 के पुराने नोट बदलवा सकेंगे, इस 4000/- रुपए की लिमिट की 15 दिनों के बाद पुनः समीक्षा की जाएगी।
  • अपने खाते में जमा करवाने की कोई लिमिट नहीं रहेगी, लेकिन जिनका खाता KYC की अनुपालना नहीं करता तो उनके लिए 50,000 की लिमिट रहेगी।
  • नोट बदलवाने के लिए आईडी  प्रूफ़ जैसे आधार कार्ड, पेन कार्ड इत्यादि होना आवश्यक है।

30 दिसम्बर 2016 तक नोट नहीं बदलवाए पाए तो क्या करें?

यदि आप किसी भी कारण से 30 दिसम्बर 2016 तक अपने नज़दीकी बैंक या पोस्ट ऑफ़िस में जाकर ये नोट नहीं बदलवा पाए तो आपके पास एक आख़िरी मौक़ा और है:
  • 30 दिसम्बर 2016 के बाद आप “भारतीय रिज़र्व बैंक” में जाकर स्व-घोषणा देकर नोट बदलवा सकते है।
  • इसकी आख़िरी तारीख़ 31 मार्च 2017 है।

 

ATM से कैश निकालने पर रहेगी लिमिट

  • 9 और कुछ स्थानों में 10 नवम्बर को ATM काम नहीं करेंगे
  • इसके बाद कुछ दिनों तक 2000/- रुपए प्रति दिन प्रति कार्ड की लिमिट रहेगी, जो बाद में 4000/- तक बधाई जाएगी
  • कार्ड से सीधे पेमेंट करने और डिजिटल पेमेंट करने में कोई लिमिट या पाबंदी नहीं।

72 घंटों तक इन स्थानों पर चलेंगे ये नोट

लोगों को असावधानी से बचाने के लिए आने वाले 72 घंटों तक  सरकारी अस्पताल, रेल्वे टिकट काउंटर, सरकारी बस, एयरपोर्ट, सरकारी पेट्रोल पम्प, सरकारी को-आपरेटिव सॉसायटी, दूध की सरकारी दुकानें और शमशान इत्यादि स्थानों पर ये नोट चलेंगे।

इस क़दम से देश को क्या क्या होगा लाभ

  1. बड़ी मात्रा में काला धन जमा करने वालों का काला धन बेकार हो जाएगा, इससे देश को अरबों रुपए का लाभ होगा
  2. ५०० और १००० के सभी नक़ली नोट बेकार हो जाएँगे, इस एक क़दम से अरबों के नक़ली नोटों पर लगाम लग जाएगी
  3. नक़ली नोटों से देश में चल रहे आतंकवादी और ग़ैर क़ानूनी कार्यों की फ़ंडिंग पर लगाम लग जाएगी
  4. देश भर में मकानों और अन्य महँगे सामानों की क़ीमत में गिरावट आगेयी क्यों कि काले धन के कारण इनकी क़ीमतें आसमान चड़ी हुए थी
  5. भ्रष्टाचार और ग़ैर क़ानूनी कामों पर लगाम कसेगी और ऐसे तरीक़ों से जमा किए धन और ऐसे कार्यों में कमी आएगी

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.