बिजली का बिल जब भी हाथ मे आता है, तो सोच मे पड़ जाते है की इतनी बिजली कैसे खर्च हो गयी? फिर कुछ दिन बिजली बचाने के कुछ प्रयास भी करते है लेकिन अगले महीने फिर बिल देखकर लगता है कि बिल इतना कैसे आ गया।
आज हम जानेंगे उन तरीकों और उपायों के बारे मे जिनको अपनाकर आप अपने बिजली के बिल को कम कर सकते है, लेकिन सबसे पहले देख लेते है कि क्या क्या है वे कारण, जिनके लिए हमें बिजली की बचत ज़रूर करनी चाहिए।
क्यों करें बिजली का बिल काम?
* पैसे की बचत : सीधी सी बात है, पैसे की बचत होगी, घर का ख़र्च कम होगा और उन पैसों को हम अपनी किसी और ज़रूरतों के लिए उपयोग कर सकेंगे।
* प्रकृतिक संसाधनों की बचत : बिजली प्रकृतिक संसाधनों के दोहन से बनती है और हमारे प्रकृतिक संसाधन जैसे कोयला, गैस इत्यादि बहुत ही सीमित मात्रा में उपलब्ध है, इसलिए अपनी आने वाली पीढ़ी यानी बच्चों के लिए इन संसाधनों को बचाए रखना भी हमारी ज़िम्मेदारी है।
* ग्लोबल वॉर्मिंग : बिजली के अधिक इस्तेमाल से ग्लोबल वॉर्मिंग बढ़ती है, जिससे पूरी धरती पर जीवन के लिए ख़तरा उत्पन्न हो रहा है, इसलिए भी हमें इसे बचाने के लिए सजग रहना चाहिए।
* बचाना है बनाने से सस्ता : बिजली बनाने की प्रक्रिया में बहुत संसाधन, मेहनत और समय लगता है, सोचें कि नई बिजली बनाने से कहीं कम मेहनत में हम बनी हुए बिजली का समुचित उपयोग कर बचा सकते है।
कैसे करें बिजली की बचत?
अब हम बात करेंगे कि कैसे अपने घर में बिजली की बचत करें और उसके लिए हम किन किन तरीक़ों और उपायों को अपना सकते है:
1. एलईडी बल्ब का प्रयोग : LED बल्ब कम बिजली की खपत में ज़्यादा रोशनी देते है और चलते भी ज़्यादा है, एलईडी बल्ब आप ऑनलाइन ख़रीद सकते है या अपने नज़दीकी विद्युत विभाग से भारत सरकार की “उजाला योजना” के माध्यम से सस्ती दरों पर ख़रीद सकते है।
2. सोलर वॉटर हीटर : यदि आप स्नानघर में पानी गरम करने के लिए गीज़र का उपयोग करते है, तो बेहतर है आप अपने घर के ऊपर “सोलर वॉटर हीटर” लगवा लें। इससे आपको ना सिर्फ़ गीज़र के ख़र्चे की बचत होगी बल्कि हर महीने पानी गरम करने के लिए ख़र्च होने वाली बिजली का बिल भी बचेगा।
3. सौर ऊर्जा का प्रयोग : अपने घर की छत पर आप सौर ऊर्जा से बिजली बनाने का छोटा पावर हाउस ख़ुद ही लगा सकते है, इससे ना सिर्फ़ आप अपनी घर की ज़रूरत की बिजली बना सकते है बल्कि देश के बिजली ग्रीड से जुड़ कर उस बिजली को ग्रीड में प्रवाहित कर पैसे भी कमा सकते है।
4. अच्छी BEE रेटिंग वाले उत्पाद : अपने घर में आप जो भी इलेक्ट्रॉनिक उत्पाद प्रयोग करते है जैसे, फ़्रीज़, पंखे, ट्यूब लाइट, गीयर इत्यादि उनकी BEE (ब्युरो ऑफ़ एनर्जी इफ़िशन्सी) रेटिंग ज़रूर देखें। इन इलेक्ट्रॉनिक उत्पादों की BEE रेटिंग की तुलना यहाँ ऑनलाइन कर सकते है। जिस कम्पनी के उत्पाद की BEE रेटिंग 5 Star या 4 Star हो उनका प्रयोग करें।
Very good and nice information I like it
धन्यवाद सुदीप
So good & usefull information.
Good information