किसी भी “फेसबुक पोस्ट” का लिंक कैसे बनाते है?

facebook post ka link kaise banayen

हमारी फ़ेसबुक टाइमलाइन पर रोज़ हम सैकड़ों पोस्ट पढ़ते है और जो भी पोस्ट अच्छी लगती है, उसे लाइक और फ़ेसबुक पर ही शेयर कर देते है और कुछ पोस्ट पर कॉमेंट भी, लेकिन यदि आपको वही पोस्ट किसी ऐसे व्यक्ति के साथ शेयर करनी है तो कैसे करेंगे?

फ़ेसबुक पर किसी भी पोस्ट को फ़ेसबुक के बाहर शेयर करने के लिए आपको उस पोस्ट का लिंक बनाना पड़ेगा, आइए जानते है कि किसी भी फ़ेसबुक पोस्ट का लिंक कैसे बनाते है?

ऐसे बनाएँ किसी भी फ़ेसबुक पोस्ट का लिंक:

1. जिस पोस्ट का लिंक बनाना चाहते है, उस पोस्ट के ऊपरी हिस्से में पोस्ट करने के समय को देखें, जैसे निम्न पोस्ट में वह समय “2  नवम्बर को 10:01 ” है (ये समय घंटों में भी हो सकता है जैसे 22 Hrs):
2. यहाँ दिनांक/ समय पर राइट क्लिक करें  (मोबाइल में दबा कर रखें), जिससे आपके सामने इस लिंक के विकल्प दिखाई देने लगेंगे।
3. इन विकल्पों में आप “Copy Link Address” का विकल्प चुन कर किसी भी फ़ेसबुक पोस्ट का लिंक कापी कर सकते है।
इस प्रकार किसी भी फ़ेसबुक पोस्ट के लिंक को कापी करके आप कहीं भी शेयर कर सकते है, जिससे जो लोग फ़ेसबुक पर नहीं है, वे भी इस लिंक को क्लिक करके इस पोस्ट को देख /पढ़ सकते है।
इसी प्रकार के अन्य टिप्स एंड ट्रिक्स के लिए पढ़ते रहिए हिंदी इंटरनेट, बहुत धन्यवाद।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.