प्रोग्रामिंग आज के इस तकनीकी समय की सबसे महत्वपूर्ण स्किल है, जिसका प्रयोग सभी प्रकार के सोफ़्टवेयर और हार्डवेयर के निर्माण में हो रहा है। चाहे फिर वह कम्प्यूटर सोफ़्टवेयर हो, या फिर मोबाइल एप या किसी अन्य यंत्र के अंतर का सॉफ़्टवेयर – सभी को बनाने में प्रोग्रामिंग का प्रयोग तो होता ही है।
कम्प्यूटर एक ऐसा यंत्र है, जो इंसानों के दिए निर्देशों के अनुसार चलता है और कम्प्यूटर को ये निर्देश मानव प्रोग्रामिंग के माध्यम से देता है। एक बार प्रोग्रामिंग करने के बाद बाद बना सोफ़्टवेयर कम्प्यूटर के प्रयोग से अपने निच्छित कार्य को बड़े ही बेहतरीन ढंग से सम्पन्न करता है और इस तरीक़े से मानव जटिल से जटिल समस्याओं का आसान हल निकाल कम्प्यूटर से कार्य करवाता है।
जावा प्रोग्रामिंग सबसे अधिक प्रचलित प्रोग्रामिंग भाषा है, यदि वह प्रोग्रामिंग भाषा है जिसका प्रयोग ऐंड्रॉड एप बनाने के लिए किया जाता है, इसके अतिरिक्त वेब, कम्प्यूटर, मोबाइल के अतिरिक्त लगभग सभी प्रकार के स्मार्ट यंत्रों में जावा प्रोग्राम ज़रूर होते है।
जावा प्रोग्रामिंग – सीखें हिंदी भाषा में
यदि आप जावा प्रोग्रामिंग सीखना चाहते है, तो यह आवश्यक नहीं की आप किसी कोचिंग या कम्प्यूटर संस्थान के महँगे कोर्स पर पैसे ख़र्च करें। आपको आपने मोबाइल और कम्प्यूटर पर ही इंटरनेट के माध्यम से कई कोर्स और टूटोरीयल मिल जाएँगे।
लेकिन आज हम “जावा प्रोग्रामिंग के लिए ऑनलाइन उपलब्ध हिंदी भाषा के कोर्स” की बात कर रहे है, जिसके माध्यम से आप विडीओ के माध्यम से जावा के कॉन्सेप्ट और प्रोग्रामिंग बड़ी आसानी से बिना किसी ख़र्च के सीख सकते है।
और “ऑनलाइन जावा प्रोग्रामिंग हिंदी में सिखने के लिए कोर्स” के लिंक है ये:
आशा है, आपको ये कोर्स बहुत ही उपयोगी और मददगार सिद्ध हो, धन्यवाद।
बहुत उपयोगी प्रस्तुति हेतु धन्यवाद
धन्यवाद कविता जी, बहुत आभार
Hindi me programing sikhne ke liye achha platform
Thanks
आपने हम सभी लोगो की जो मदद की हैउसके लिये हम सभी आपके सदा आभारी रहेंगे