रिलायंस जिओ ने अपनी 4G टेलीकॉम सेवाओं के बाद ब्रॉडबैंड सेवाओं के प्लान भी जारी कर दिए है और ये प्लान जिओ की 4G प्लान की तरह ही चोंकाने वाले है।
क्या कोई सोच सकता था की आपको घर में वायर्ड ब्रॉडबेण्ड वाले हाई स्पीड इंटरनेट पर 500 रूपये में 600 GB डेटा प्राप्त होगा, लेकिन ये Jio Giga fiber का शुरुवाती प्लान है।
इन्हें भी पढ़ें:
- जियो ने शुरु की होम डिलीवरी की सुविधा, ऐसे मंगाए घर बैठे अपना जियो सिम
- जाने मुफ्त इन्टरनेट वाले रिलायंस जियोफाई-2 को लेना का तरीका, कीमत, प्लान और बहुत कुछ जो आप जानना चाहतें हैं
- मोबाइल वॉलेट के क्षेत्र में भी जियो दे रहा है सबको टक्कर, इस ऑफर से पेटीएम को लग सकता है झटका
- “जीयो आईडी” (Jio ID) कैसे बनायें और जियो के ऐप्स का आनंद लें
- जीयो SIM को ऐक्टिवेट कराने का तरीक़ा और कॉन्फ़र्मेशन की जानकारी
- Jio सिम के लिए 10,000 रु. तक के, ये है सबसे बेस्ट VoLTE मोबाइल फ़ोन
- अपने नज़दीकी “जीयो स्टोर” का पता और लोकेशन कैसे जाने?
- चंद घंटों में कैसे एक्टिवेट कराए अपना जियो सिम?
- मोबाइल वॉलेट के क्षेत्र में भी जियो दे रहा है सबको टक्कर, इस ऑफर से पेटीएम को लग सकता है झटका.
- मार्च, 2017 तक फ्री हो सकता है जियो 4जी इंटरनेट.
जिओ गीगा फाइबर ब्रॉडबैंड के प्लान:
जिओ ने अपने प्लान तीन श्रेणियों ने जारी किये है – स्पीड से निर्धारित, डेटा वॉल्यूम से निर्धारित और स्पेशल कम कीमत वाले प्लान।
स्पीड से निर्धारित जिओ ब्रॉडबैड प्लान:
डेटा वॉल्यूम से निर्धारित जिओ ब्रॉडबैंड प्लान:
जिओ स्पेशल काम कीमत वाले ब्रॉडबैंड प्लान:
खबर है कि आने वाले महीने में जिओ के ये ब्रॉडबैंड प्लान भी जिओ के 4G वेलकम ऑफर की तरह ही 90 दिनों के मुफ्त वेलकम ऑफर के साथ उपलब्ध होंगे।
हालाँकि ये सेवा शुरुवात में सिर्फ पुणे और मुम्बई में उपलब्ध होगी, जिसे धीरे धीरे अन्य शहरों में उपलब्ध करवाया जाएगा।
wow
kripya humai apna custumer Enroller kareai
I WANT TO TAKE A NEW CANNECTION