जब से 500 और 1000 रूपए के नोट बंद हुए है तब से मानो पैसे को लेकर पूरे देश में हा-हाकार मचा हुआ है। लोगो को पैसो को लेकर बहुत दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। लोग एटीएम में घण्टो से लाइन में खड़े हो कर पैसे निकालने के लिए इंतज़ार करते हुए दिख रहे है लेकिन बाद में उनकी बारी आते तक एटीएम में कैश खत्म हो जा रहा है।
ऐसे में आम जनताओं को बहुत कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है लेकिन आज लगभग सभी लोग स्मार्ट यूज़र्स बन चुके है और लगभग सभी के पास स्मार्टफोन्स है। अगर आपके पास भी स्मार्टफोन है तो आप आसानी से किसी भी नजदीकी एटीएम का पता कर सकते है, जी हां बिलकुल आप अपने नजदीकी एटीएम का पता मिनटो में कर सकते है और साथ ही आप उस एटीएम में कैश बैलेंस है या नहीं, इसे भी आसानी से जान सकते है। आइये हम आपको बताते है उसके लिए आपको क्या करना होगा।
इन्हें भी पढ़ें:
- चालू एटीएम मशीन और उनमें कैश है या नहीं ये ढूंढने में मदद करेगा ये ऐप
- किसी और के पैसे को अपने खाते में जमा करवा रहे हैं तो ये ज़रूर पढ़ें
- बैंक के सभी काम मोबाइल पर करें इन एप को डाउनलोड कर
- मोबाइल वॉलेट एप – इन एप को डाउनलोड कर बनें कैशलेस
- बिजली का बिल मोबाइल से कैसे भुगतान कर भरें?
- MobiKwik वॉलेट से रीचार्ज, बुकिंग इत्यादि पर बचत भी और कुछ कमाई भी
ऐसे पता करे नाजिदकी ATM with Cash बैलेंस :-
1. सबसे पहले आपको CashNoCash.com पर जाना है।
2. उसके बाद आपको अपने city का पिनकोड डालना है और Find Cash पर क्लिक करना है।
3. जैसे ही आप Find Cash पर क्लिक करंगे आपके सामने आपके सिटी में मौजूदा एटीएम की लिस्ट आ जाएगी उसके बाद आपको View Cash status पर क्लिक करना है।
4. क्लिक करने के बाद आपको ग्रीन कैश कलर वाला ऑप्शन दिखाई देगा इसका मतलब उस एटीएम में कैश है।
● ग्रीन icon – एटीएम में पैसा है
● Yellow icon – एटीएम अंडर कंस्ट्रक्शन है यानि पैसा जल्द आने वाला है।
● Red icon – एटीएम में पैसा नहीं है।
तो दोस्तों इस प्रकार आप किसी भी एटीएम का लोकेशन के साथ उसमे पैसा है या नहीं उसका पूरा विवरण देख सकते है।
धन्यवाद