जी हां, जबसे जियो ने टेलीकॉम मार्केट में कदम रखा तबसे हर जगह अफरा-तफरी का माहौल बना हुआ है, जो नए साल तक देखा जा सकेगा। कारण है इसकी मुफ्त और अनलिमिटेड सुविधाएं, लेकिन जियो ने सितम्बर में अपने सर्वजिनिक लांच के साथ इसके अनलिमिटेड 4जी इंटरनेट को 4जीबी/दिन पर सीमित कर दिया।
हालाँकि जियो से जुड़े उपभोक्ताओं को कॉल ड्राप, स्लो इंटरनेट स्पीड जैसी कई दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है, जिसमे जियो धीरे-धीरे सुधार ला रहा है। लेकिन, इन सुधारों से उपभोक्ताओं की अनलिमिटेड सुविधाएं काम होती जा रही है। सितम्बर में डेटा का लिमिटेशन और अब कॉल्स का।
एक बार में नहीं होंगी 30 मिनट से ज्यादा कॉल्स
आपको बता दें कि अब आप अपने किसी भी जीयो नंबर एक बार में 30 मिनट से ज्यादा की कॉल्स नहीं कर सकतें। मतलब आपकी कॉल्स पहले जैसी ही मुफ्त और अनलिमिटेड रहेंगी, लेकिन अब आप की कॉल हर 30 मिनट पर ऑटोमैटिक डिसकनेक्ट हो जायेगी।
जियो की तरफ से इस समस्या के लिए कोई सूचना नहीं दी गयी है, लेकिन माना जा रहा है कि नेटवर्क कंजेशन से बचने का यह अच्छा उपाय है। क्योंकि जियो की कॉल ड्रॉप्स में इस ट्रिक से कुछ कमी आयी है।