अब भारत में जब कैश से ज़्यादा डिजिटल पेमेंट का चलन बढ़ रहा है और फ़िलहाल ही 500 और 1000 के नोट बंद होने के कारण कैश की तंगी भी चल रही है, तो Paytm एप सभी धड़ल्ले से अपने मोबाइल पर डिजिटल वॉलेट डाउनलोड कर रहे है।
Paytm एप के माध्यम से आप अपना मोबाइल रीचार्ज, डीटीएच टीवी रीचार्ज, बिजली के बिल का पेमेंट, बस रेल हवाई यात्रा की बुकिंग सहित अन्य कई सेवाओं का पेमेंट ऑनलाइन या अपने नज़दीकी स्टोर पर कर सकते हो। इसके अतिरिक्त paytm के माध्यम से आप किसी को पैसे भेज या किसी से पैसे बड़ी आसानी से प्राप्त भी कर सकते है।
Paytm एप पर हिंदी भाषा का विकल्प है उपलब्ध
यदि आप अपने Paytm एप को हिंदी भाषा में प्रयोग करना चाहते है, तो इसका तरीक़ा बड़ा ही आसान है। इसके लिए:
- अपने मोबाइल पर paytm एप को खोलें
- नीचे Profile पर क्लिक करें और फिर नीचे तक स्क्रोल करें।
- फिर Choose Language/ भाषा चुनें पर क्लिक करें
- हिंदी का चुनाव करें
बस इसके बाद आपके Paytm पर लगभग सभी प्रमुख विकल्प हिंदी में दिखाई देने लगेंगे
धन्यवाद।