देखिये भारत के सबसे पुराने नोटों का कलेक्शन (Old Indian Currency Collection)

जैसा की आप सभी जानते है कि रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया और हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी,  दोनों ने मिलकर 500 और 1000 रूपए के नोट बंद करवाकर 500 और 2000  के नए नोट जारी किये है जिनका उद्देश्य कालेधन के खिलाफ है नए नोटों को लेने और पुराने नोटों को बदलने के लिए बैंको में लंबी-लंबी लाइने लगी हुयी है

18 नवम्बर से पहले 4000 रूपए तक लोग बैंक में नोट बदलवा पा रहे थे लेकिन अब से आने वाले कुछ दिनों तक आप केवल 2000 रूपए तक अपने नोट बदलवा पाएंगे…सरकार ने लोगो की समस्या कम करने के लिए बहुत सी सुविधा उपलब्ध कराई है

 सरकार के द्वारा कराई गयी कुछ सुविधाएं निम्न है :-

  1. किसान भाइयो के लिए सरकार ने हफ्ते भर में 25000 रूपए तक बैंक से निकालने की सीमा रखी है।
  2. जिस किसी के घर में शादी है वो लोग 2,50,000 (ढाई लाख) रूपए तक अपनी शादी का कार्ड दिखाकर निकलवा सकते है जिसमे वर-वधु के अलावा उनके माता-पिता भी यह रकम बैंक से प्राप्त कर सकते है।
  3. नेशनल हाइवे में जितने में टोल नाका है वो 24 नवम्बर तक फ्री कर दी गयी है
  4. आप अपने नोटों को केवल 31 दिसम्बर 2016 तक ही बदलवा पाएंगे और अगर आप इस तारीख तक अपने नोटों की बदली न करवा पाए तो आप रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया में स्व घोषणा प्रमाण पत्र देकर आप 31 मार्च 2017 तक नोटों की बदली करवा सकते हो।

ऐसे ही कई और सुविधा भी लोगो की समस्या को देखते हुए सरकार के द्वारा मुहैया करवाई गयी है.. आज हम आपको नए और भारत के सबसे पुराने नोटों के कलेक्शन आज हम आपको हमारी वेबसाइट में दिखाने वाले है जिसे शायद आपने पहले कभी देखा नहीं होगा

यह है पुराने नोटों का कलेक्शन :-

sabse puraane noto ka collection dekhiye

 

 

 

 

 

उम्मीद करते है दोस्तों आपको इन पुराने नोटों को देखकर अच्छा लगा  होगा..ऐसे ही हमारी साइट से जुड़े रहे।
धन्यवाद  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.