स्मार्टफोन्स में तेज़ी से आते बदलाव और सॉफ्टवेयर अपडेशन के मद्दे नज़र व्हाट्सएप्प ने कुछ स्मार्टफोन्स की सूची बनायी है, जिन्हें वह भविष्य में सपोर्ट नहीं करेगा। चूंकि, व्हाट्सएप्प आये दिन नित नए फीचर्स को ट्राई और टेस्ट कर रहा है, हाल ही में व्हाट्सएप्प में वीडियो कॉल टेस्टिंग की भी पुष्टि की। ऐसे में पुराने हार्डवेयरों पर व्हाट्सएप्प इनका सपोर्ट बंद कर रहा है।
इन्हें भी पढ़ें:
- व्हाट्सएप (WhatsApp) क्या है और इसके उपयोग
- Whatsapp की सभी टिप्स और ट्रिक्स जाने केवल एक क्लिक में ..
- अन्य WhatsApp ट्रिक और टिप्स
- WhatsApp से लोकेशन शेयर – उपयोगी फीचर
- व्हाट्सएप्प पर आने वाली बेकार फोटोज का यह एप्प करेगा चुटकियों में सफाया….
- Whatsapp New Feature अब भेजें एक क्लिक में सभी ग्रुप में अपना मैसेज
- व्हाट्सएप्प पर किसने किया है आपको ब्लॉक? कैसे पता करें।
- Whatsapp पर Animated (GIF) फोटो कैसे बनाते हैं
- बिना ग्रूप बनाये, व्हाट्सएप्प पर एक बार मे 100 लोगो को ऐसे करे मेसेज
- Whatsapp पर 10 से ज्यादा फोटो भेजने की मजेदार ट्रिक
- जानिए कैसे एक फ़ोन में दो अलग अलग नम्बरों से एक साथ चलाएं दो व्हाट्सएप्प
- Whatsapp में कैसे दिखायें Fake Last Seen (Whatsapp Trick)
- जानिए कैसे Whatsapp Call को रिकॉर्ड करते हैं
- Whatsapp Profile में लगा सकते हैं एक साथ कई फोटो
- किसी और के Whatsapp को अपने मोबाईल में कैसे यूज करें (हैक)
- Whatsapp ने दिया रिप्लाई करने का नया फीचर, आओ देखें कैसे प्रयोग करें इसका
- व्हाट्सएप्प मे ब्लॉकड यूज़र खुद को करे अनब्लॉक
- Whatsapp में मैसेज को शेड्यूल कैसे करें (New Trick)
- जानिये व्हाट्सएप्प पर टेक्स्ट स्टाइल और टेक्स्ट साइज बदलने का तरीका
- जानिए व्हाट्सएप्प का कैसे इस्तेमाल करे एक सर्च इंजन की तरह…..
- WhatsApp पर Voicemail कैसे भेजें
- वॉट्सऐप ग्रुप invite लिंक कैसे बनाये हिन्दी में
- Whatsapp का नया फीचर अब ग्रुप में करें किसी को भी मेंशन
- Whatsapp में जाने कौन है आपका Best Friend
- Whatsapp में किसी को भी मूर्ख कैसे बनायें
- Whatsapp Group को हैंडल करने के 3 तरीके
- Whatsapp भी ला सकता है चैट को पासवर्ड लगाने का फीचर….
- कैसे पता करें व्हाट्सएप सन्देश कब पढ़ा गया
व्हाट्सएप्प ने हाल ही की अपनी आधिकारिक घोषणा में कहा कि, हम अपने व्हाट्सएप्प यूज़र्स के लिए कई बेहतरीन फीचर्स लेकर आ रहे है और हमें बड़े कष्ट के साथ कुछ स्मार्टफोन्स को अपनों सूची से निकलना पद रहा है, हालाँकि व्हाट्सएप्प के विकास में इन स्मार्टफोन्स का काफी योगदान रहा है। लेकिन अपने यूज़र्स के बेहतर एक्सपीरियंस के लिए हमें यह ठोस कदम उठाना पड़ रहा है।
कही आपको भी तो नहीं लेना पड़ेगा न्य स्मार्टफोन व्हाट्सएप्प चलाने के लिए..?
तो ये है वो स्मार्टफोन्स जिनमे 31 दिसम्बर के बाद व्हाट्सएप्प नहीं चलेगा-
नोकिया सिम्बियन एस60
एंड्राइड 2.1 और 2.2
विंडोज 7.1 और उससे पुराने वर्जन
आईफोन 3जीएस/ आईओएस 6
ब्लैकबेरी ओएस और सभी ब्लैकबेरी फ़ोन्स
तो अगर आपका फ़ोन ऊपर दी गयी सूची में है, तो तैयार हो जाइये एक नया स्मार्टफोन लेने के लिए अगर आपको व्हाट्सएप्प का इस्तेमाल करना है तो…. वहीं दूसरी तरफ एंड्राइड यूज़र्स के पास अपना फ़ोन रुट करके ऑपरेटिंग सिस्टम अपग्रेड करने का भी विकल्प है। आपको बता दें कि सिम्बियन पहला ऑपरेटिंग सिस्टम था जिनपर व्हाट्सएप्प चलाया जा सकता था।
Hey I Have HOT clients to your business. How can I contact With you ?
Hi there An high yield investment in luxury apartments on the shoreline of Bat Yam, Israel – right before the prices take off dramatically! Merging of Bat Yam with Tel Aviv, prices will be more than double! Can I contact you by phone Tell you more?