यदि आपने कोई व्हाट्सअप ग्रुप जॉइन किया हुआ है, तो उसमें आपको दिन भर मे कई मैसेज आते होंगे और यदि ग्रुप मे ज्यादा मेम्बर हो तो फिर मैसेज की गिनती करना भी मुश्किल हो जाता है।
व्हाट्सअप ग्रुप मे आने वाले इन अनगिनत संदेशों से हमारे फोन की मेमोरी फूल होने लगती है और जिसके कारण हम नये एप नहीं इंस्टॉल कर पाते या फोटो नहीं ले पाते।
इस पोस्ट मे आज हम किसी भी व्हाट्सअप ग्रुप के सभी मैसेज एक साथ डिलीट करने के तरीके को जानेंगे जिससे हमारे फोन मे कुछ मेमोरी खाली हो सके।
व्हाट्सअप ग्रुप के सभी संदेश एक साथ कैसे डिलीट करें?
1. जिस ग्रूप की सारी चैट डिलीट करनी है, व्हाट्सएप्प मे उस ग्रुप पर क्लिक कर उस ग्रूप मे जाएं:
2. ग्रूप में जाने के बाद, उपर दाएँ, मेन्यू पर क्लिक करें
3. इसके बाद ‘More’ पर क्लिक करें
4. इसके बाद ‘Clear chat’ पर क्लिक करें
5. इसके बाद आपके सामने निम्न पोप-अप बॉक्स खुलेगा, इसमें Clear के विकल्प पर क्लिक करके आप उस चैट के सारे मेसेज़ डिलीट कर सकते है। यदि आप उस चैट के कुछ मेसिज डिलीट नहीं करना चाहते है, तो इन मेसेज़ पर क्लिक करके उनको Starred मार्क कर दें।
आशा है कि इस जानकारी से आप अपने मोबाइल में वहतसप्प चैट ग्रूप के फ़ालतू मेसेज़ डिलीट कर अपने मोबाइल में कुछ स्पेस ख़ाली कर सकेंगे, यदि आपको मोबाइल में और मेमरी ख़ाली करनी है तो इसके लिए हमारी निम्न पोस्ट पढ़ें:
Very nice