यदि आप अपने बच्चों को स्कूल भेजते समय या उन्हें कहीं बाहर खेलने भेजते समय उनकी सुरक्षा को लेकर चिंतित रहते है, तो ये बच्चों की घड़ियाँ आपकी इस चिंता का निवारण करेगी।
GPS लोकेशन ट्रैकिंग की ख़ूबियों से लेस ये घड़ियाँ ना सिर्फ़ बच्चों को बहुत पसंद आएगी बल्कि ये हर समय आपको उनकी लोकेशन को ट्रैक कर जानकारी देती रहेगी।
GPS ट्रैकिंग घड़ियों की ख़ूबियाँ
- लोकेशन ट्रैकिंग: इन घड़ियों में GPS लोकेशन ट्रैकिंग है, जिसके माध्यम से आप अपने मोबाइल पर किसी भी समय अपने बच्चों की लोकेशन देख सकते है।
- कॉल की सुविधा : इन घड़ियों में मोबाइल SIM कार्ड का प्रयोग होता है, जिसके माध्यम से ना सिर्फ़ GPS लोकेशन की जानकारी मिलती है, बल्कि ज़रूरत पड़ने पर कॉल भी किया जा सकता है
- आपातक़ालीन कॉल फ़ीचर : इस घड़ी में आपातक़ालीन अवस्था में कॉल करने का भी SOS फ़ीचर है, जिसके माध्यम से एक बटन दबाने भर से नियत नम्बर पर कॉल लग जाता है।
- दायरे से बाहर जाने पर अलर्ट : यदि आपका बच्चा एक नियत दायरे से बाहर जाता है, तो आपको तुरंत उसका अलर्ट मिल जाएगा।
- अलार्म : इसके अतिरिक्त इसमें अलार्म, समय, तारीख़ सहित कई अन्य फ़ीचर है।
किड्ज़ लोकेशन ट्रैकिंग वॉच – ऑनलाइन ऑर्डर करें
यदि आप इन किड्ज़ वॉच के फ़ीचर विस्तार में जानना चाहते है या इन्हें ऑर्डर करना चाहते है तो निम्न लिंक पर जाएँ:
आपकी इस प्रविष्टि् के लिंक की चर्चा कल शनिवार (24-12-2016) को गांवों की बात कौन करेगा" (चर्चा अंक-2566) पर भी होगी।
—
सूचना देने का उद्देश्य है कि यदि किसी रचनाकार की प्रविष्टि का लिंक किसी स्थान पर लगाया जाये तो उसकी सूचना देना व्यवस्थापक का नैतिक कर्तव्य होता है।
हार्दिक शुभकामनाओं के साथ।
सादर…!
डॉ.रूपचन्द्र शास्त्री 'मयंक'
आभार शास्त्री जी