आपने 2016 में जियो जियो बहुत कर लिया और लगता है की आप है कि आप हर रोज ये दुआ भी करते होंगे की इसकी लिमिट भी और बढ जाये। लेकिन इसमें खुशी के साथ थोडा दुख भी सहना पडता है और वो है इसके नेटवर्क का। लेकिन अब एयरटेल ने भी अपना दाव खेल लिया है। क्योंकि भाई यह बात कस्टमर भी तो बढाने हैं। जी हाँ दोस्तों अब एयरटेल ने भी अपना 4जी इंटरनेट फ्री कर दिया है।
Image source |
लेकिन एयरटेल ने इसके लिए कुछ नियम बनाये हैं। एक साल तक फ्री इंटरनेट लेने के लिए आपको अपना नम्बर एयरटेल में बदलना पड़ेगा। क्योंकि अब एयरटेल उन नम्बरों को जो 4 जनवरी से 28 फरवरी तक अपना नम्बर एयरटेल में बदलवा लेंगे ये ओफर सिर्फ उन्हीं को मिलेगा। और इसके अन्दर एयरटेल 31 दिसंबर तक प्रीपेड और पोस्टपेड नम्बरों को 4जी डेटा देगा।
इसमें शर्तें और भी हैं। शर्त ज्यादा इसके अच्छे नेटवर्क के कारण है। क्योंकि अब Jio ने अपनी लास्ट डेट 31 मार्च कर दी है। जिसमें की हर जियो यूजर को दिन में केवल 1जीबी डेटा ही मिलेता है।
एयरटेल का ये ओफर हमको लगता तो आसान ही है लेकिन ये इतना आसान नहीं है क्योंकि जिन लोगों के पास एयरेटल का सिम है वो इस ऑफर को नहीं ले पायेंगे। अगर इस ओफर को लेना है तो दोस्तो तो आपको एक नया 4जी हैंडसेट खरीदना पड़ेगा। जी हाँ दोस्तो जिस फोन में अभी एयरेटल का सिम चल रहा है उस फोन में वो इस सुविधा का लाभ नहीं उठा सकता।
लेकिन अगर आपने आज तक अपने फोन में एयरटेल की सिम यूज नहीं की है तो आप भी इस ऑफर को पा सकते हैं। आपको सिम्पल आपनी सिम एयरटेल 4जी में स्विच करवानी है और आप 1साल के लिए 4जी इंटरनेट का लाभ बिल्कुल फ्री में पा सकते हैं।
Mujha Free international chaea
Hamko bhi airtel me port karna h
mere paas to airtel 4g hai