LYF स्मार्टफोन्स से जुड़े रोचक फैक्ट्स जिसे आप नहीं जानते होंगे..

lyf se jude rochak facts aaniye

जैसे की आप सभी जानते है कि इस साल पूरे देश में LYF स्मार्टस्फोन्स और जियो सिम का रंग छाया हुआ है। जियो ने लॉन्चिंग के दौरान ये वादा किया था कि वें अपने सभी कस्टमर्स को 31 दिसम्बर तक सब कुछ मुफ्त देगी। सब कुछ से हमारा मतलब अनलिमिटेड इन्टरनेट,फ्री कालिंग तथा लाइफ टाइम मेसेजिंग फ्री।

जैसा की कंपनी ने वादा किया था उस वादे पर कंपनी मुक्कमल भी है। इस ऑफर के तहत लोगो में मानो जियो सिम लेने का आक्रोश सा छा गया और बहुत ही कम समय में इस कंपनी ने बहुत सारे कस्टमर्स को अपने साथ जोड़ा है और कामयाब भी होते चले जा रहे है।

कंपनी ने LYF के कइयो स्मार्टफोन्स भी लांच किए जिसके साथ वो जियो सिम भी प्रदान कर रही हैं। खबरों की माने तो कई LYF के स्मार्टफोन्स ऐसे भी है जिसे खरीदने पर आप जियो में 1 साल तक सब मुफ्त पा सकते है लेकिन ये खबर कितनी पुख्ता है ये तो हमे आने वाले दिनों में पता चलेगा, आज हम आपको LYF से जुडे कुछ ऐसे रोचक फैक्ट्स बताएँगे जिसे आप शायद नहीं जानते होंगे।

ये है LYF स्मार्टफोन्स से जुड़े रोचक फैक्ट्स :-

1. LYF के स्मार्टफोन्स दुनिया के सबसे पहले स्मार्टफोन्स में से एक है जिसे कंपनी ने जियो के साथ 1 साल तक सब कुछ मुफ्त देने का वादा किया है।

2. यह ऐसा पहला स्मार्टफोन है जो Long term evolution(VoLTE) के साथ लांच हुआ है।

3. LYF के लियेे रिलायंस के लगभग 1100-1200 के बीच डिस्ट्रीब्यूशन पार्टनर्स है।

4. अप्रैल माह तक LYF ने सारे रिकार्ड्स को तोड़ते हुए लगभग अपने 15 लाख डिवाइस सेल किये है।

5. LYF मोबाइल्स की मैन्युफैक्चरिंग चीन की ZTE कंपनी कर रही है।

6. 4G सपोर्टेड डिवाइस सप्लाई करने के लिए LYF ने अक्टूबर 2015 Intex की कंपनी से टाई अप किया था।

7. शिपमेंट की सुविधा को देखते हुए LYF भारत के पांच सबसे टॉप हैंडसेट में शामिल हो गयी है।

8. LYF, सैमसंग के बाद सबसे सफल LTE सपोर्टेड स्मार्टफोन कंपनी बन गयी है।

तो दोस्तों ये थे LYF स्मार्टफोन्स से जुड़े रोचक फैक्ट्स जिसे आप जान कर अचंभित हो गए होंगे। उम्मीद है दोस्तों हमारे द्वारा दी गयी जानकारी आपको पसंद आयी होगी।

धन्यवाद

2 Replies to “LYF स्मार्टफोन्स से जुड़े रोचक फैक्ट्स जिसे आप नहीं जानते होंगे..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.