यदि आपने अपने घर पर वाई फ़ाई राउटर लगा लिया है और कुछ समय बाद आपको उसमें कुछ परिवर्तन करना है तो आपको अपने वाई फ़ाई राउटर की सेट्टिंग में लोगिन करना होगा, लेकिन आपको यूज़र आइडी और पासवर्ड तो याद ही नहीं!
बहुत बार ऐसा होता है की हम अपने कम्प्यूटर से जुड़े हार्डवेयर को सेटउप कर के उसके लोगिन और पासवर्ड को भूल जाते है और आम तौर पर वह लोगिन और पासवर्ड डिफ़ॉल्ट ही होता है।
कम्प्यूटर हार्डवेयर के डिफ़ॉल्ट लोगिन और पासवर्ड
डिफ़ॉल्ट लोगिन और पासवर्ड वह है, जो हार्डवेयर को ख़रीदते समय दिए जाते है और सामान्य तौर पर लोग इनको नहीं बदलते, यदि आप भी अपने कम्प्यूटर प्रिंटर, मोडम, राउटर या किसी अन्य डिवाइस का डिफ़ॉल्ट लोगिन आईपी, पासवर्ड और यूज़र आईडी जानना चाहते है, तो उसके लिए आपको निम्न साइट पर जाना होगा: