नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका हिन्दी इंटरनेट में, आज आपको बताने वाले है की कैसे आप अपने मोबाइल की मदद से अपने डिलीट हुए फोटो को वापस पा सकते हो।
जैसे कोई बच्चा हमारे फोन को ले लेता है और गलती से उससे कुछ जरूरी फोटो डिलीट हो जाते हैं तो हम बहुत चिंतित हो जाते हैं। हम मार्केट में पैसे देकर उन डिलीट हुए फोटो को वापस मंगवाते हैं। आज हम आपको ऐसा उपाय बताने वाले है जिसकी मदद से बिना पैसे खर्च के आप अपने एंड्रायड मोबाइल में फोटो को रिकवर कर सकते हो।
वैसे तो आपको गूगल प्ले स्टोर पर आपको सर्च करने पर बहुत सारी ऐप्स मिल जायेंगी। लेकिन हमने कुछ ऐप्स का उपयोग करके एक ऐप को खोज निकाला है। जिसकी मदद से बिना ज्यादा समय गंवाये फोटो को रिकवर कर सकते हैं।
उस ऐप का नाम है Restore Image. आप इस ऐप को यहां से भी डाउनलोड कर सकते हैं – Download Now. अब आपको इसे यूज कैसे करना है इसके बारे में बताते हैं।
1. जब आप इसको डाउनलोड करके इंस्टॉल कर लोगे तो इस एप को ओपन करें।
2. ओपन होने के बाद कुछ सवाल जवाब का बॉक्स खुलेगा उसको क्लोज कर दें।
3. इसके बाद आपके सामने ऐप में तीन ऑप्शन आयेंगे। जिनमें से पहला फोटो को रिकवर करने का है और दूसरा रिकवर की हुई फोटो का और तीसरा ऑप्शन इस ऐप के डेवेलपर का है अगर आप उसे कुछ टिप देना चाहे तो।
4. आपको अपने फोटो रिकवर करने के लिए पहला ऑप्शन क्लिक करना है। इस को खोलने के बाद आपसे पास आपकी एक साल में जितनी भी फोटो डिलीट हुई हैं वो आ जायेगी।
5. अब आप उनमें से जिसको चाहे उसको सलेक्ट करके रिकवर कर सकते हो। आप चाहे तो सभी को एक साथ भी रिकवर कर सकते हो।
I certainly agree to some points that you have discussed on this post. I appreciate that you have shared some reliable tips on this review.
meri sari vidio pic msg wapis houn
सर जी आज से 2 साल पहले मेरे पास xolo A600 मोबाइल था जिससे मैंने कुछ फोटो क्लिक किए थे जो कि कुछ दिन बाद बच्चों फोटो गैलरी से डिलीट कर दिए, इससे कुछ दिन बाद आग लगने पर मोबाइल पुरी तरह से जल गया। सर जी आज मुझे डिलीट किए फोटो की जरूरत है तो क्या वह फोटो रिकवर हो सकता है
Ramvilash
भाई मैं मेरी व्हाट्सअप की 6 month की delite चैटिंग कैसे लाऊ कोई तरीका है तो प्लीज मुझे जरूर बता दो।
मैंने अपने फोन को रीसेट किया था जिसके कारण फोटो वीडियो सब डिलीट हो गए उसको कैसे वापस लाया जाए जवाब दीजिए
Hello sir tuday is may mobile Huawei she may SD card framed Ho gaya he to keshe recwar. karu