- कौशल विकास योजना के साथ जुड़ने का मौका
- दस प्रकार के कोर्स घर बैठे वीडियो से सीख पाएंगे
डिजिटल इंडिया के साथ अब कौशल विकास योजना को जोड़ दिया गया है, जिसके जरिए घर बैठे मोबाइल एप का उपयोग कर सीख सकते हैं। इसके लिए कोई चार्ज नहीं देना होगा और साथ ही भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त सर्टीफिकेट भी मिलेगा जसकी मान्यता के आधार पर कहीं भी जॉब किया जा सकता है।
इस एप से मुफ़्त में करें नए कोर्स और पाएँ जॉब
इतना ही नहीं यदि आप चाहें तो पार्ट टाइम जॉब कर के फ्री टाइम में जब जी करे काम को सीख लेंगे। इसमें समय का कोई पाबंदी नहीं है. तो फिर देर किस बात की है, फेसबुक, व्हाट्सएप यूज करने के साथ-साथ काम सीख लेना नहले पे दहला वाली बात है.
- तो फिर आज ही जुड़ते हैं इससे, पहले दिए हुए लिंक पर जाए – http://mobileapp.skilltrain.in
- फिर अपना मोबाइल नंबर देकर रजिस्टर करें
- फिर एक पसंदीदा कोर्स चुने
- फिर मुफ्त में वीडियो देखें
- फिर आपको प्रैक्टिल देना होगा
- इस तरह से आप दिए हुए समय पर अपना कोर्स खत्म कर सकते हैं, आपको जॉब भी दिया जाएगा
इस बारे में मदद और अन्य जानकारी के लिए
हो सकता है कि आपके अंदर और भी जिज्ञासा हो या फिर कोई समस्या हो तो फिर दिए हुए मेल पर संपर्क किया जा सकता है. इस मेल आईडी से मेल करे- help@skilltrain.co.in
यहाँ करें डाउनलोड स्किलट्रेन एप
Sir
Mujhe job chahiye uske liye kya krna hoga
Mai post graduate hu home science(food& nutrion science ) se
Plzzz sir help me