जियो सिम की होम डिलीवरी से जुडी खबरे और 31 मार्च तक मुफ्त नेट वाले न्यू ईयर ऑफर ने जियो का कस्टमर बेस बढ़ने में बहुत सहायता की।
मौजूदा समय में जियो के पेड़ लगभग 52 मिलियन मतलब 5 करोड़ 20 लाख ग्राहक हैं। लेकिन, जियो का लक्ष्य 100 मिलियन का है, जिसे पूरा करने के लिए जियो ने अब अपनी सिम की ऑनलाइन बुकिंग और होम डिलीवरी की सुविधा की शुरुआत कर दी है।
तो ज्यादा जानकारी न देते हुए, हम आपको सीधे वह लिंक देते हैं, जहाँ से आप जियो की सिम की बुकिंग कर सकतें हैं। बुकिंग के लिए आपको अपनी निजी जानकारियां और आधार कार्ड की जानकारी देनी होगी इसके बाद सिम आपके दिए हुए पते पर डिलीवर करा दी जायेगी।
JIO HOME DELIVERY इस लिंक पर क्लिक करें और फिर आसानी से अपनी जियो सिम की बुकिंग कर लें। आशा है कि यह जानकारी आपके लिए लाभप्रद होगी। आपको बता दें कि नए यूज़र्स को अब जियो सिर्फ 1जीबी/ दिन का 4जी डेटा मुफ्त देगा और सभी लोकल और एसटीडी कॉल्स मुफ्त होंगी। अगर आपको इसके अलावा अतिरिक्त डेटा की जरुरत होती है तो आप इसके ₹51/जीबी की दर से खरीद भी सकतें हैं।