गूगल मैप सेवा का एप सभी एंड्राइड फ़ोन में इनस्टॉल किया हुआ ही आता है और ये एप आई फ़ोन पर भी डाउनलोड किया जा सकता है।
गूगल मैप गूगल की सबसे अधिक उपयोग की जाने वाली सेवाओं में से एक है, जिसका प्रयोग आम तौर पर लोग एक स्थान से दूसरे स्थान जाते समय नेविगेशन जानने के लिए करते है।
आज हम यहाँ गूगल मैप के कुछ उन शानदार और उपयोगी फ़ीचर के बारे में जानेंगे, जिनके बारे में कम ही लोग जानते है।
गूगल मैप के शानदार और उपयोगी फ़ीचर
1. बिना इंटरनेट के अपने एरिया में गूगल मैप का उपयोग
- गूगल मैप में जिस एरिया को ऑफ़लाइन करना चाहते है, उस पर फ़ोकस करें
- लेफ़्ट-टॉप मेन्यू पर क्लिक कर, Offline area पर जाएँ
- Download an offline area > Custom area पर क्लिक करें
- एरिया चुने और फिर Download पर क्लिक करें
2. आप किस किस स्थानों पर गए और किन किन रास्तों से गुज़रे है, पूरी हिस्ट्री
- टॉप-लेफ़्ट मेन्यू में Your timeline पर जाएँ
- यदि location history का विकल्प चालू, नहीं है तो उसे चालू करें, उस समय के बाद की लोकेशन हिस्ट्री आप भविष्य में देख सकेंगे
3. गूगल मैप से ही टैक्सी बुक करें या सिटी बस की जानकारी हासिल करें
किसी शहर में आप नए है, तो बस और टैक्सी सेवा के लिए भी गूगल मैप आपके लिए मददगार है, इसके लिए
- मैप में किसी स्थान को सर्च करें,
- Navigate बटन पर क्लिक करें
- इसके बाद आपको “सार्वजनिक परिवहन के विकल्प जैसे बस” और टैक्सी सेवाओं जैसे Uber, Ola इत्यादि का विकल्प भी मिलेगा
- इन टैक्सी के विकल्प के प्रयोग से आप सीधे ही गूगल मैप से टैक्सी बुक करवा सकते है।
4.शहर में कहाँ कितना “ट्रैफ़िक” है और ट्रैफ़िक जाम कहाँ है, इसकी जानकारी
यदि आप अपने शहर के ट्रैफिक का ताजा हाल जानना चाहते है, तो उसके लिए
- गूगल मैप खोलें
- टॉप-लेफ्ट मेनू में जाकर Traffic पर क्लिक करें
- इसके बाद आपको पूरे शहर के नक़्शे में हरी, लाल और नारंगी लाइन नज़र आने लगेगी, वे आपके शहर के ट्रैफ़िक की स्थिति दर्शाती है, इसके अतिरिक्त ट्रैफ़िक जाम या ब्लाक हो गयी रोड का संकेत भी प्राप्त होगा
5. अपने घर और ऑफ़िस का पता सहेज कर रखें, बार बार सर्च और टाइप नहीं करना पड़ेगा
गूगल माप में आपको अपने घर या ऑफ़िस के पते पर जाने की आवश्यकता ज़्यादा पड़ती है, इसलिए आप इन पतों को लेबल लगाकर सहेज सकते है, इसके बाद आपके Home या Work टाइप करते ही मैप में ये अपने आप आ जाएँगे।
मैप में अपने घर और काम के एड्रेस को सहेजने के लिए टॉप-मेनू में Your places पर क्लिक करें और Home और Work पर क्लिक कर पता सहेजें।
Thanks for give better helf for life solution thanks again for Google
Excellent Features Hat’s off to Google
Extracellent features
Good Share For Us, I’ll Try this