आम तौर पर हमारा ईमेल आईडी name@gmail.com, name@yahoo.com, @rediffmail.com इत्यादि होता है, जिसमें हमारा नाम और ईमेल सेवा का नाम दोनो ही अंग्रेज़ी में होते है।
यदि आप चाहते है कि आपके पास ऐसा ईमेल आईडी हो जिसमें आपका नाम और ईमेल सेवा का नाम दोनो ही हिंदी में हो, तो उसका तरीक़ा आप आज यहाँ जानेंगे
हिंदी नाम के साथ अपना ईमेल आईडी बनाने का तरीक़ा
इस पोस्ट में आप अपना-नाम@डाटामेल.भारत के रूप में अपनी ईमेल आईडी हिंदी में बनाने का तरीक़ा जानेंगे।
1. सबसे पहले अपने मोबाइल पर डाटामेल की इस वेबसाइट पर जाएँ:
2. उपरोक्त वेबसाइट पर जाकर हिंदी भाषा का चुनाव करें और आगे बढ़ने के बटन पर क्लिक करें
3. इसके बाद अगली स्क्रीन पर ऐंड्रॉड या आइफोन एप के विकल्प में से अपने मोबाइल का सिस्टम चुने, और उस एप को अपने मोबाइल पर डाउनलोड करें:
4. अगली स्क्रीन में “हिंदी” भाषा चुने और फिर अपना मोबाइल नम्बर डालें
5. अपने मोबाइल पर आए OTP को डाल कर मोबाइल नम्बर वेरिफ़ाई करें, जिसके बाद आपको अपना हिंदी ईमेल आईडी चुनने का विकल्प दिखाई देने लगेगा
6. इसके बाद अपने हिंदी ईमेल पते का चुनाव करें:
7. इसके बाद आपके चुने हुए ईमेल पते का कॉन्फ़र्मेशन आपको दिखाई देने लगेगा, जैसे
7. कुछ ही समय के बाद आपको अपना ईमेल INBOX भी दिखाई देगा, जहाँ कुछ वेल्कम ईमेल होंगे।
8. इस पते से ईमेल भेज कर देखें:
तुरंत ही वह ईमेल आपको अपने पुराने आईडी पर इस नए पते से प्राप्त हो जाएगा।
इस प्रकार आपका अपना हिंदी ईमेल आईडी बन कर तैयार है, जिसे उपयोग से आप किसी को भी ईमेल भेज और प्राप्त कर सकते है।