अभी रिलायंस जियो के फीचर फोन की बात चल रही रही थी, जिसकी कीमत ₹999 से ₹1499 के बीच आंकी जा रही थी। इसी बीच भारतीय स्मार्टफोन कंपनी लावा ने भारत का पहला 4जी फीचर फोन लॉन्च कर दिया। कंपनी ने इसकी कीमत ₹3333 तय की है और कुछ ही हफ़्तों में ये आपके नजदीकी रिटेल स्टोर्स में दिखाई भी देने लगेगा।
भारत में फ़ीचर फ़ोन्स का काफी क्रेज़ है, कारन है इसकी लंबी बैटरी और इसकी मजबूत बॉडी। लावा ने इस फोन में यही सब ध्यान रख कर इसे लांच किया है। फ़ोन में आपको 1.2GHz का क्वाड कोर प्रोसेसर है और 1750MAH की बैटरी भी है।
2.4 इंच के डिस्प्ले वाले इस फ़ोन में 512mb की रैम और 4जीबी की अल स्टोरेज भी है, जिसे मेमोरी कार्ड के जरिये 32जीबी तक बढ़ाया भी जा सकता है। इस फोन में पॉली कार्बोनेट मटेरियल का इस्तेमाल किया गया है और कैमरे के नाम पर एक VGA कैमरा भी दिया गया है।
इस फ़ोन में आपको FM और ब्लूटूथ जैसे स्मार्ट फ़ीचर्स भी मिलेंगे। साथ ही साथ फेसबुक लाइट और कई मेस्सगिंग एप्प्स को इसमें पहले से ही स्थान दिया गया है। भारत में VOLte कालिंग के बढ़ते क्रेज़ को देखते हुए ऐसे फ़ोन्स को भविष्य कहना कतई गलत न होगा।