चूँकि आप सभी जानते होंगे की लेनोवो ने मोटोरोला कंपनी का मर्जर खुद में कर लिया, इसके के तहत मोटोरोला ने फ्लिपकार्ट से साथ अपने 3 वर्ष पूरे किये, जिसके चलते मोटोरोला प्रोडक्ट्स पर फ्लिपकार्ट पर सेल भी चल रही है।
इसके तुरंत बाद ही आज रात 12बजे मतलब 22 फरवरी शुरू होते ही लेनोवो ने फ्लिपकार्ट पर अपने बहूचर्चित लेनोवो के5 नोट 2017 एडिशन को, जो कि 64GB इंटरनल मेमोरी के साथ आता है, को लांच किया।
इस फ़ोन की कीमत वही रखी गयी है, जो 2016 वाले मॉडल की थी ₹13,499 लेकिन पुराने मॉडल में इंटरनल मेमोरी सिर्फ 32GB थी। और इस पुराने मॉडल की कीमत घटा कर ₹12,499 कर दी गयी है। यह पुराना मॉडल पिछले साल अगस्त में लांच हुआ था और यह एंड्राइड 6.0 मार्शमैलौ पर काम करता है।
फोन के अन्य की बात करें तो इसने 5.5 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले है। 13MP का बैक कैमरा और 8MP का फ्रंट कैमरा के साथ साथ आपको इस फोन में 3500MAH की बैटरी भी मिलती है।
यह फ़ोन हाइब्रिड सिम स्लॉट के साथ आता है। आप चाहे तो एक साथ दो सिम का इस्तेमाल करें या फिर एक सिम और एक मेमोरी कार्ड का।