- बैंकों ने जारी किए USSD Number
- रजिस्टर नंबर से ही मिलेगी सेवा
आपको यह जानकर आश्चर्य जरूर होगा पर समय बचाने और झट से बैंक बैलेंस चेक करने के लिए नंबर जारी कर दिया गया है. जिसे डायल कर आप एक ही झटके में मोबाइल बैलेंस की तरह अपने बैंक खाता का बैलेंस चेकर सकते हैं. चाहे आपका मोबाइल कीपैड वाला हो या फिर स्मार्टफोन सबको मिलेगी जानकारी.
अब झट से जान सकेंगे अपना बैंक बैलेन्स, वो भी मोबाइल पर
जैसे आप मोबाइल पर बैलेंस चेक करने के लिए टेलिकॉम कंपनियों द्वारा जारी तीन या चार अंक वाले नंबर डायल करते हैं,जैसे की *123#, *130#, *121# आदि ठिक वैसे ही बैंकों ने अपने नंबर जारी किए हैं, जिसके सहारे बटन से जारी नंबर दबाते ही मोबाइल स्क्रीन पर बैलेंस की जानकारी मिल जाएगी. पर इसके लिए आपको अपने बैंक अकाउंट के साथ मोबाइल नंबर को जोड़ना होगा. जिस मोबाइल नंबर से बैंक अकाउंट जुड़ा होगा, उससे ही फायदा ले सकते हैं.
इस सेवा के फायदे:
– आपको बैंक बैलेंस चेक करने के लिए बैंक और एटीएम जाने की छुट्टी.
– बैंक बैलेंस चेक करने के लिए लाइन में नहीं लगना होगा.
– बैंकों के कस्टमर केयर में कई मिनटों तक कॉल लगाने से राहत.
– बैंक बैलेंस जानने के लिए कस्टमर एकज्यूटिव को बहुत सारी जानकारी देने से राहत.
– चुटकी में जान सकते हैं बैंक बैलेंस.
बैंक बैलेंस जानने के लिए बस बस डायल करें ये दिए गए नंबर.
*99* 41#- State Bank of India
*99* 42#- Punjab National Bank
*99* 43#- HDFC Bank
*99* 44#- ICICI Bank
*99* 45#- AXIS Bank
*99* 46#- Canara Bank
*99* 47#- Bank Of India
*99* 48#- Bank of Baroda
*99* 49#- IDBI Bank
इसके अतिरिक्त, अन्य बंकों के लिए आप बस *99# दबाकर फिर अपने बैंक के नाम के अगले कुछ अक्षर डाल कर भी इस सूची के अतिरिक्त बंकों में भी बैलेन्स जान सकते है।
ye bat glt hai aisa nhi hota hai