जी हां, टेलीनॉर अब भारत का सबसे सस्ता 4जी इन्टरनेट सर्विस प्रोवाइडर बन चूका है। टेलीनॉर जियो की तरह की अपना मासिक इन्टरनेट पैक लांच किया है, लेकिन यह आपको जियो प्राइम उपभोक्ताओं की तरह ₹303/ महीने देकर सिर्फ 1GB/दिन नहीं यूज़ करना बल्कि मात्र ₹57/महीना देकर 2जीबी/दिन हाई स्पीड 4जी इन्टरनेट उसे करना है।
तो हुआ ना, टेलीनॉर देश का सबसे सस्ता नेटवर्क। इसके साथ ही आपको बता दें कि आज एयरटेल ने टेलीनॉर का अधिग्रहण कर लिया है। टेलीनॉर के भारत में लगभग 44 मिलियन कस्टमर हैं।
इस मंथली 4जी पैक के अलावा आप ₹11 का दैनिक रिचार्ज करा के 1 दिन के लिए अनलिमिटेड 4जी इन्टरनेट का इस्तेमाल कर सकतें हैं। मंथली पैक में भी आपको
अनलिमिटेड इन्टरनेट मिलेगा लेकिन हाई स्पीड इन्टरनेट 2GB तक ही रहेगा।
अपने नेटवर्किंग में कम्युनिकेशन को और बेहतर बनाने के लिए टेलीनॉर ने गूगल के साथ हाथ मिला लिया है। इस टास्क को रिच कम्युनिकेशन सर्विस (RCS) कहतें हैं।