जब से FaceBook ने WhatsAppp को ख़रीद है, उसके बाद इसमें नए नए फ़ीचर और फ़ंक्शन की फ़रमार आ गयी है। अब ये सिर्फ़ सामान्य चैटिंग का एप भर नहीं रहा बल्कि ऑडीओ कॉल, विडीओ कॉल, समूह चर्चा, विभिन्न प्रकार के डॉक्युमेंट और फ़ाइल इत्यादि को बड़ी ही आसानी से शेयर करने के ज़रिया बन गया है।
WhatsApp में जब नियमित रूप से नित नए फ़ीचर जोड़े जा रहे है, तो सभी के लिए इनके बारे में जानना और प्रयोग करना आवश्यक नहीं होता, लेकिन आज हम ऐसे ही कुछ फ़ीचर के बारे में जानेंगे।
1. सर्च फ़ीचर:
- Whatsapp में बढ़ते संदेशों की भीड़ में हमारा ज़रूरी संदेश यदि कहीं दब जाए, तो आप “Search Feature” के माध्यम से किसी भी चैट या ग्रूप चैट में लिखकर उस संदेश के बारे में खोज सकते है।
- इसके लिए
- उस चैट के ऊपरी विकल्प पर क्लिक करें
- फिर Search पर क्लिक करके अपना keyword लिखें
- अलगे या पिछले परिणामों पर जाने के लिए keyword के सामने वाले चिन्हों के प्रयोग करें
2. फ़ोटो या विडीओ में लिखें या स्टिकर जोड़ें
3. किसी भी कांटैक्ट या ग्रूप चैट का शॉर्टकट बनाना
4. बहुत सारे ग्रूप से एक साथ Exit होना
यदि आप अपने मोबाइल पर बहुत सारे ग्रूप में शामिल है, और उन ग्रूप से निकलना चाहते है, तो अब इसके लिए आपको सभी ग्रूप में बारी बारी से जाकर Exit करने की आवश्यकता नहीं है।
इसके लिए:
- WhatsApp की प्रमुख विंडो में जाकर उन सभी गरूप को सलेक्ट करें, फिर Top Menu में Exit groups पर क्लिक करें
- फिर Exit पर क्लिक कर के उन ग्रूप से बाहर आसानी से हो सकते है।
उपयोगी पोस्ट
धन्यवाद
thanks
hii
I love these articles. How many words can a wordsmith smith?